1 बालाघाट जिले के लांजी विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र के पहाड़ों एवं जंगलों में बसे चार ग्रामों के बैगा आदिवासियों को अब राशन लेने के लिए २० से ३० किलोमीटर का पैदल सफर तय नहीं करना पड़ेगा। दूरस्थ अंचल के इन बैगा आदिवासियों के लिए जिला प्रशासन ने अब टेमनी में ही राशन दुकान प्रारंभ कर दी है। 1 मार्च को 100 से अधिक बैगा आदिवासी टेमनी की राशन दुकान में राशन लेने के लिए आये थे।टेमनी के स्कूल में प्रारंभ की गई नई राशन दुकान से राशन लेकर सभी बैगा आदिवासी बहुत खुश थे। 2 वन्यप्राणियों का मांस खाने की मंशा लिये शिकार किये जाने की घटना दिन ब दिन बढती जा रही है। गत दिनो ओदा से धनसुंआ के बीच ओदा बीट क्रमांक 2 में बिजली करंट बिछाकर बायसन का शव बरामद किया जिसके पास से बिजली करंट बिछाने हेतू उपयोग में लाई गई जीआई तार व केबल वायर बरामद किया था। इस मामले में बीट गार्ड यशवंत राव देशमुख को निलंबित कर दिया गया वही वन अमले ने पिपरटोला निवासी झनकलाल बैगा ,सुखदेव और धनसुआ निवासी प्रेमसिंह बैगा को बायसन के कच्चे व पके मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है वन्य प्राणी अधिनियम १९७२ की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया गया जहां से तीनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 3 मलाजखंड नगर पालिका में संविदा पद पर पदस्थ फायरमेन कर्मचारी कृष्ण कुमार द्वारा जिला प्रशासन को सूचना देकर नगर पालिका मलाजखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शुरू कर दी है। पीड़ित फायरमेन कर्मी ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा नियमित रूप से सेवा करने के उपरांत भी उन्हें भेदभाव पूर्ण रूप से कार्य से हटा दिया गया है तथा बार-बार नगर पालिका प्रशासन से आग्रह करने पर भी उन्हें कार्य पर नहीं रखा जा रहा है जिससे उनके सामने जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है इसी को लेकर उनके द्वारा यह भूख हड़ताल की जा रही है और इस भूख हड़ताल की सारी जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन है । इसी तरह कर्मचारी ने यह भी बताया कि नगरपालिका अंतर्गत पदस्थ छोटे कर्मचारियों को यहां पर काफी भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। 4 स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर पालिका में स्वच्छता को लेकर नपा के स्वच्छताकर्मियों को शौचालय का पुजारी के नाम से पहचाने जाने वाला दिनेश देशराजन के द्वारा जानकारी दी गई। इस संबंध में नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण २०२१ अभियान चल रहा है। जिसमें स्वच्छता में बेहतर रहने पर नगरपालिका को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया जाएगा। जिसके चलते स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने गुरूवार को उ.प्र अलीगढ़ के दिनेश देशराजन जिन्हें देश में शौचालय का पुजारी के नाम से जाना जाता है। उन्हें बुलाकर नपा सभागार में नपा के सफाई कर्मी, सुपरवाईजर, कचरा वाहन चालक सहित अन्य कर्मियों को स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने जानकारी दी गई। 5 प्रदेश शासन द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना की खरीदी के लिए किसानों का 25 जनवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 तक पंजीयन किया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना के उपार्जन के लिए जिले में छूटे हुए किसानों को पंजीयन का एक और मौका दिया गया है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खमरिया पर्यवेक्षक एम एल यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना की खरीदी के लिए 05 मार्च तक पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है। 6 जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरई में जय बजरंग क्रिकेट क्लब बेहरई के तत्वाधान में पानी टंकी मैदान पर ग्रामीण स्तर पर रात्री कालीन टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से जारी था जिसका समापन फाइनल मुकाबले के साथ 3 मार्च को किया गया। 7 खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन कर उपभोक्ताओं को अमानक स्तर की खाद्य सामग्री विक्रय करने के मामले में अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए ने शिव किराना एवं चूना भंडार के मालिक गुरूद्वारा रोड, बस स्टेंड बैहर के निवासी नवीन रजक पर ०५ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि ३० दिनों के भीतर चालान के माध्यम से शासन के खाते में जमा कराने कहा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वाजिद मोहिब, शरदचन्द्र साहू एवं योगेश डोंगरे द्वारा २३ जनवरी को बैहर स्थित शिव किराना एवं चूना भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में अंजीर एवं सौंफ के अमानक होने का संदेह होने पर उसके सेंपल एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे गये थे।