क्षेत्रीय
16-Feb-2021

1 लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत औल्याकन्हार में पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकानों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर हितग्राहियों के आवासों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस दौरान हितग्राही महेंद्र चौहान एवं पुष्पा चौहान के मकान का विधि विधान से पूजा अर्चना कर वर्चुअल ग्रह प्रवेश कराया गया । बाईट - महेंद्र चौहान हितग्राही बाईट - विजय कुमार एडे़ ग्राम पंचायत सचिव 2 बालाघाट कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट से अंशकालिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग के विरूध कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। हटाये गये कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये है और प्रशासन से पुनरू कन्या शिक्षा परिसर में सेवा पर रखने की मांग की है। अंशकालिक भृत्य राजेश कुमार मेश्राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर के 7 अंशकालिक कर्मचारियों को हटा देने से हमे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हतारी मांग की है कि जब तक कन्या शिक्षा परिसर में भृत्यों और अन्य कर्मचारियों के नियमित पद भर नहीं जाते तक तक हमारी सेवाएं अंशकालिक के रूप में बहाल की जाये और कलेक्टर रेट पर मजदूरी का भुगतान किया जाये। 3 बालाघाट जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार चड़ाव का दौर जारी है। अचानक मौसम में आये बलाव के चलते जिले के कई अंचलों में जोरदार तुफान के साथ बारिश और ओले गिरने की खबरे आ रही है। जिले के वनांचलों में बैहर बिरसा सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। यहा पर तेज तुफान और बारिश के ओले भी गिरे है। बारिश ने फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों किसानों के खेतों में दलहनी फसले लगी हुई है, अधिकतर किसानों की फसल कटने को तैयार है, लेकिन अचानक बारिश और ओले गिरने के किसानों की समस्याएं बढ़ गई है। 4 मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मांझी, सहायक संचालक विनय रहांगडाले, एवं अन्य अधिकारियो ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को आवेदन कार्यवाही के लिए भेज दिये है। आज की जनसुनवाई में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए है। 5 जिले के लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकार संघ लालबर्रा ने बसंत पंचमी के अवसर पर मरीजों को फलों का वितरण किया । इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋतिक पट़ेल, डॉक्टर अंकित खरोले, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश चौहान, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अवधिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांत चंद्रवार, कोषाध्यक्ष कमलेश खरोले, जिला मीडिया प्रभारी आशीष भगत, महासचिव विजय रजक, आदि की प्रमुख उपस्थित रहे । बाईट - कमलेश खरोले कोषाध्यक्ष ॅश्रव् लालबर्रा 6 ग्राम पंचायत मानपुर में मरार माली समाज द्वारा मंगल भवन निर्माण के लिए पुर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और आयुषराज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया 20 लाख की लागत से यहां मंगल भवन बनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, मरार माली समाज जिला अध्यक्ष रमेश नागेश्वर, उपस्थित रहे। 7 चरेगांव बसंत पंचमी पर क्षत्रीय पवार समाज संगठन द्वारा राजा भोज की प्रतिमा का श्री राम मंदिर चरेगांव मैं अनावरण किया गया । इस अवसर पर प्रतिमा का मल्यार्पण के पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जैन मौ।जूद रहे 8 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी व राजा भोज की जयंती सम्राट भोज पंवार युवा संगठन के द्वारा धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पंवार युवाओं ने भटेरा चौकी फारेस्ट नाका के पास से विशाल बाईक रैली निकाली। जो भटेरा चौकी होते हुये अवंतीबाई चौक से कालीपुतली चौक, मेन रोड होते हुये महावीर चौक, सराफा बाजार से हनुमान चौक, आम्बेडकर चौक होते हुये मोतीतालाब स्थित राजा भोज प्रतिमा स्थल पहुंची। जहां राजा भोज की आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा वंदन किया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर भोजन व प्रसाद ग्रहण किया।


खबरें और भी हैं