क्षेत्रीय
19-Nov-2020

सीहोर के अहमपुर में भारी भरकम बिजली के बिलों को लेकर आक्रोशित उपभोक्ता मंडल कार्यालय पहुंचे,जहाँ उपभोक्ताओं ने विधुत मंडल कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। विद्युत मंडल ने भारी भरकम बिल विद्युत उपभोक्ताओं को थमा दिया जिसको लेकर अहमदपुर विद्युत उपभोक्ता आक्रोश में होकर भारी भरकम बिलों के साथ विद्युत मंडल की ओर कूच कर गए विद्युत कार्यालय अहमदपुर में विद्युत उपभोक्ताओं की खासी नारजगी देखने को मिली,, अहमदपुर के महिला और पुरुष बिद्युत कार्यालय अपने-अपने बिलो को लेकर पहुंचे उनका कहना है कि इतने भारी बिलों को हम कैसे चुकाएंगे, हमारे रु 200 ₹300 आने वाले बिजली बिल अब हजारों में आ रहे हैं हम मजदूरी करते हैं इतने भारी भरकम बिलों को कैसे चुकाएंगे। विद्युत मंडल अहमदपुर के सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए जल्दी एक शिविर का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।


खबरें और भी हैं