1 दो दिवसीय दौरे पर सांसद नकुल नाथ आज विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुचने जहां कांग्रेसी कार्याकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही कांग्रेस सेवा दल ने भी सांसद का माला पहनाकर उनका स्वागत किया । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद नकुलनाथ ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि छिंदवाड़ा मे हम सर्वे करवाएंगे और सर्वे के बाद जिसका भी नाम सामने आएगा उसे टिकिट दी जाएगी हालांकि अंतिम निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी लेगी । वहीं उन्होने सोफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि हम पहले से ही धार्मिक है लेकिन हम धर्म को राजनीति में नहीं ले जाते । 2 शहर में बीमा के ऑनलाइन पॉलिसी के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक से लाखों की धोखाधड़ी हुई, जिसके बाद युवक ने कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई । कोतवाली पुलिस तत्परता दिखाते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। 3 बरारीपुरा क्षेत्र में दो पक्षों द्वारा नाली को लेकर अपने-अपने पक्ष रखे गए जिसमें पार्षद ने नगर निगम कमिश्नर से यह निवेदन किया है कि दोनों पक्षों की बातें रखते हुए एक नई नाली का निर्माण करके राहत दे सके, जिससे दोनों मोहल्ले के लोगों को राहत मिले ...गौरतलब है कि नाली निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से विवादित स्थिति बन रही थी। 4 लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत आज जिला कलेक्टर सौरभ सुमन ने फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में कोविड19 का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद अपनेअनुभव को साझा किया । इसके साथ ही उन्होने परासिया जनपद के ग्रामीणों के लिए आयोजित अनुश्रवण कार्यक्रम के अन्तर्गत परासिया में आकस्मिक आकस्मिक निरीक्षण भी किया । 5 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस के द्वारा आयोजित सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना गुरुवार को इस कार्य़क्रम में उपस्थित रहेंगे और विजेता खिला़ड़ियो को पुरुस्कृत करेंगे । इश कार्य़कम में सांसद नकुलनाथ मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेगे। वहीं आज आयोजित इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच सेमीफाइनल सीसीए क्लब और एसीसी क्लब के बीच खेला गया जिसमें सीसीए क्लब ने एसीसी क्लब को 16 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 6 नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जुन्नारदेव विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खमरा कला में स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ , कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति और ग्राम पंचायत खमरा कला के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति को धीरे से अपने शिकंजों में जकड़ लेता है तथा उसको शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से बीमार बना देता है। 7 राष्ट्रीय हिंदू सेना ने वार्ड 22 निवासी गरीब महिला का मकान नगर निगम द्वारा तोड़े जाने का विरोध किया है । इस मामले में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा। 8 जुन्नारदेव नगर का आबकारी विभाग का कार्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । सरकार को सबसे अधिक राजस्व का लाभ देने वाले आबकारी विभाग का भवन कभी भी धर्राशाही होने की कगार पर पहुंच चुका है । भवन को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी भवन के भीतर अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। वर्षों पूर्व निर्मित आबकारी विभाग के भवन की दीवारों में बडी बडी दरारे उमर आई है शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित आबकारी विभाग का भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। 9 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। धरने के 10वाँ दिन प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड छिंदवाड़ा के पास शाम 5.30 से 6.30 तक धरना दिया गया और युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई । 10 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसडीएम अतुल सिंह को मंडी टेक्स से सम्बंधित ज्ञापन दिया एवं उनसे सहयोग का निवेदन किया गया , इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , पूर्व अध्यक्ष आशु डागा , कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी अर्पण जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे 11 अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाकर जिनालय के 27 वें वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रातः काल की मंगल बेला पर श्रावकगणों ने जिनबिंम्बों का प्रक्षालन कर जिनालय के शिखर पर जिन शासन का ध्वज फरहराया पश्चात बड़ी संख्या में श्रावक - श्राविकाओं ने भक्ति भाव पूर्वक श्री आदिनाथ पंचकल्याणक विधान में हिस्सा लिया। 12 क्षत्रिय ताम्रकार समाज महिला मंडल द्वार चंदनगांव के माता मंदिर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया।