क्षेत्रीय
18-Feb-2021

1 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आखिरकार छिंदवाड़ावासियों को सौगात दे दी। छिंदवाड़ा-इतवारी तक कुल 149 किमी रेलमार्ग पर 22 फरवरी से ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पहले छिंदवाड़ा से इतवारी तक नैरोगेज का परिचालन होता था। इसके बाद वर्ष 2005-06 में ब्राडगेज लाइन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। काम पूरा होने के बाद सीआरएस ने निरीक्षण किया और पहले चार माह इस सेक्शन में मालगाड़ी परिचालन के लिए कहा था। जिसके समय-सीमा फरवरी 2021 में पूरी हो गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 22 फरवरी से छिंदवाड़ा से इतवारी तक ट्रेन परिचालन का निर्णय लेते हुए समय-सारणी जारी कर दी। इतवारी से सुबह ट्रेन चलेगी और दोपहर में छिंदवाड़ा पहुंचेगी और फिर एक घंटे बाद छिंदवाड़ा से रवाना होकर शाम को इतवारी पहुंचेगी। 2 जिले में ऐसे भी सरकारी कार्यालय है जो करोड़ो का राजस्व कमाकर शाषन को देते है लेकिन न तो वे अपने जर्जर कार्यालय को बदल पाए और न ही उसका सही समय पर 635 रुपये मासिक किराया दे पा रहे है। पांढुरना नगर में अमरावती रोड स्थित आबकारी कार्यालय 30 वर्ष से अधिक से इसी घर से संचालित हो रहा है मकान मालिक राम धर्माधिकारी के अनुसार विगत कई वर्षों से जो ₹635 किराया उनके अकाउंट में आता था वह भी 2 वर्ष अधिक हो गए नहीं आया है । 3 खुद को नगर निगम का सफाई कर्मचारी बताते हुए वसूली करते 2 लोगो को जनता ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मेंहरोलिया और महेंद्र सोनेकर नाम के दो लोग वार्ड 12 एवम 15 में रहवासियों से अवैध वसूली कर रहे थे।।जिस्की जानकरी वार्ड दरोगा ज्योतिष चुनवाने व अखिलेश मालवी को होने पर उंन्होने जनता की मदद से दोनों को कुंडीपुरा थाने भेजकर मामंला दर्ज करवाया गया। 4 गुरूवार को सौसर में कांग्रेस के अनुसांगिक संगठनों की ओर से पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में और किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकालते हुए भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया है, पदयात्रा बजाज तिराहा से प्रारंभ होकर 9 किमी पीपलानारायनवार में आम सभा में परिवर्तित हुई है,विधायक विजय चैरे ने कहा कि चाय बेचने वाला अब चाय बेचते बेचते देश को बेचने लग गया। जो पेट्रोल कांग्रेस के समय ₹60 था अभी वह 100 हो गया है, भाजपा के नेताओं के द्वारा भगवान श्री राम और राम मंदिर के नाम पर लोगों को गुमराह और राजनीति करने का काम किया जा रहा है, 5 शहर के सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के द्वारा एक गार्जियन को बच्चे की टीसी नही दी जा रही थी, अभिभावक को स्कुल द्वारा टीसी के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिस्से परेशान होकर अभिभावक ने कोर्ट का सहारा लिया, इस केस में जीत हासिल की और कोर्ट ने विद्यालय को तत्काल टीसी दिए जाने का आदेश जारी किया, जिसके बाद टीसी प्राप्त हुई, इस मामले की पैरवी वकील राहुल अग्रवाल ने की, अखिलेश चंदेल के सुपुत्र का मामला था, हरीश बेले उपाध्यक्ष, विनोद बुनकर उपाध्यक्ष, रितेश जी कोषाध्यक्ष अभिभावक कल्याण संघ ने इस जीत को न्याय की जीत बताया और सभी पालकों से अपने हक के लिए आगे आने की अपील की। 6 राशन और पानी की समस्या को लेकर सौसर के ग्राम डोकरझेला की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुचकर समस्या के निवारण की मांग की। महिलाओं ने बताया कि राशन लेने 22 किमी तक जाना पड़ता है जो कि काफी महंगा पड़ जाता है । 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आज ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके बेहतर रोजगार के लिये मिंटो हाल भोपाल में ऋण वितरण किया गया।मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में चैथी बार हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण किया गया। ......................... 8 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देश पर युवा मोर्चा के द्वारा आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य पूरा करने के उपलक्ष्य में उनका सम्मान भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर विवेक बंटी साहू ने ब्ताया कि उंन्होने रेलमंत्री से पेंचवेली व पाताल कोट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है। 9 एससी वर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए कॉंग्रेस प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें राज्य अनुसूचित जाति के सदस्य गुरुचरण खरे ने उपस्थित लोगों से चर्चा की। 10 जुन्नारदेव क्षेत्र में बेमौसम बरसात से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है स वही खड़ी फसलों को भी नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही हैद्य विधानसभा क्षेत्र के तामिया में बारिश के साथ गत दिनों ओलावृष्टि भी हुई है। जिसके बाद इस साल के सीजन में अब तक सबसे अधिक ठंड आधी फरवरी के गुजर जाने के बाद पड़ रही है। 11 जुन्नारदेव में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन विधायक सुनील उइके ने दो जिलों होशंगाबाद और छिंदवाड़ा में लगने वाले महादेव मेले में जनपद प्रशासन की ओर से की जाने वाली तैयारियों का सांगाखेड़ा क़े भूराभगत में मौका स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। विधायक सुनील उइके सहित प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला मेला मार्ग के प्रमुख आस्था स्थलों मछिन्दर नाथ गोरखनाथ के रास्ते बारहभट्टी, नारायण देव, नागद्वार, कट्टा, होते सांगाखेड़ा के भूरा भगत और उससे आगे छोटे और बडे भुवन क्षेत्र तक पहुँचा और दमुआ के रास्ते लौटा । 12 जिला परियोजना समन्वयक जी.एल. साहू के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ में दिव्यांग छात्र छात्राओं का सामथ्र्य प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में मोहखेड़ विकासखंड की शासकीय शालाओं के कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोहर भलावी के मुख्य आतिथ्य एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शशिकुमार वहाने की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 13 श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल के द्वारा डूंडा सिवनी सारना के एन कुमार पटेल के निवास पर संकीर्तन एवं रामायण पाठ किया गया जिसमें संकीर्तन मंडल को वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही।


खबरें और भी हैं