1 जिले के चैरई थाना अंतर्गत पकड़े गए पांच लोगों पर डकैती की योजना बनाने के मामले में आज न्यायालय ने एक आरोपी द्वारा पेश किए जमानत के आवेदन को निरस्त कर दिया। मामला 14 दिसंबर का है जब चैरई पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ बाहरी लोग चोरई के बिजली हाउस के पास बैठकर कोई योजना बना रहे हैं। आरक्षक को भेजकर तस्दीक की तो आरक्षक ने आस पास के पेट्रोल पंप पर डकैती डाले जाने की बात सुनी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पांच लोगों को पकड़ा। जिसमें आर्म्स एक्ट के आरोपी राजेश अहिवार की ओर से प्रस्तुत जमानत न्यायालय ने निरस्त कर दी है । बता दें कि प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक अभयदीप सिंह ठाकुर के ने जमानत आवेदन का विरोध किया। 2 पार्षद पद में सामाजिकता, व्यावहारिकता के साथ साथ व्यक्तिगत गुणों की चयन भी होता है। वार्ड 43 में इन सब बातों की झलक देखने को तब मिली जब ईएमएस टीवी की टीम पार्षद के पांच साल के कार्यकाल के बारे में जानने पहुंची। लोगों ने बताया कि समस्याएं तो तब होती जब उनका हल नहीं होता। किसी भी योजना क ी जानकारी के साथ साथ उसका लाभ दिलवाने में पूर्व पार्षद आरती नितिन खंडेलवाल की सक्रिय भूमिका रहती है। लोगों ने कहा पट्टे बने, आयुष्मान कार्ड बनाए गए, पक्के आशियाना भी बने, नाली, नल, संबल योजना का भी लाभ मिला। लोगों की जुबानी ही सुना कि पूर्व पार्षद एवं उनके पति नितिन खंडेल का कोरोना- लॉक डाउन के समय सामााजिक कार्यकर्ता का रूप भी देखने को मिला।उन्होने राशन किट सहित खाना भी दिहाड़ी गरीब मजदूरों के घर नियमित रूप से पहुंचाया। 3 पांढुर्ना के नांदनवाड़ी क्लस्टर की 36 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारियो के सामने विभिन्न विभागों की कुल 2 हजार 526 शिकायतें व समस्यायें पहुची। जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा चलाए जा रहे अनुश्रवण कार्यक्रम के तहत आज जिले की जनपद पंचायत पांढुर्णा के नांदनवाड़ी क्लस्टर की 36 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। 4 नगर निगम पूर्व कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा राशन की दुकानों से वितरण किए जा रहे अनाज की कम मात्रा सहित पूर्व मुख्यमंत्री संबल योजना में लंबित पात्र परिवारों को लाभ दिलवाने एवं मतदाता सूची में छूटे गए नामों को जोड़े जाने की मांग कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में की गई। 5 जिले में आज कोरोना के 4 मामले बढ़े, लेकिन किसी की आईसोलेशन से छुट्टी नही हुई, जिसके कारण सक्रिय कोरोना संक्रमितों की सँख्या 28 से बढ़कर 32 हो गई। अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2235 हो चुकी है जबकि 2163 की छुट्टी उपचार के बाद हो चुकी है। अभी भी 240 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 6 पैदल चलकर फिटनेस का संदेश देने के लिए आज डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने छिंदवाड़ा शहर से सिमरिया हुनमान मंदिर तक 18 किमी पैदल यात्रा की। इस दौरान उनके साथ ष्वी स्टेण्ड फॉर ऑल ष् संस्था की ने भी महिला सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई। छिन्दवाड़ा से सुबह साढ़े 5 बजे चलकर 8 बजे यात्रा पूरी की गई। इस यात्रा मे प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि वे प्रतिदिन 18- 20 किमी की पैदल यात्रा (वाकिंग) करते है, उन्होंने सेहतमंद रहने के अनेको तरीके व फायदे भी गिनाये। 7 जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोलिया के वार्ड नंबर 3 में पंचायत द्वारा सी सी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया द्य 100 मीटर कंक्रीट सड़क की लागत 1 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है द्यसड़क समस्या कोे देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच संतोष कुमरे, सचिव संतराम, सहायक सचिव कमलेश द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जनपद पंचायत सीओ सुरेंद्र साहू के द्वारा स्वीकृत करने के बाद अब निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । सड़क बनने से विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी द्य 8 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्व. गंगाराम मिगलानी मंडल छिंदवाड़ा नगर दो का प्रशिक्षण वर्ग जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में प्रारंभ हुआ । वक्ता के रूप में नरसिंगपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता उदयसिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंषी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, ठाकुर दौलतसिंह, जिला महामंत्री शिव मालवी एवं नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, अजजा मोर्चा जिला महामंत्री गुरूप्रसाद धर्वे, नगर महामंत्री ओम चैरसिया, राजकुमार बघेल रहे।प्रथम सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता उदय सिंह ठाकुर, द्वितीय सत्र में सिवनी के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुजीत जैन ने अपने विचार व्यक्त किये । 9 किशोर न्याय अधिनियम 2015 पास्को एक्ट सहित कई योजनाओं क े संबंध में आज जिला पंचायत भवन में महिला बाल विकास द्वारा परियोजना स्तर पर सुपरवाइजरों को मास्टर ट्रेङ्क्षनग का प्रशिक्षण दिया गया। बाल संरक्षण अधिकारी अंजना पवार ने बताया कि बच्चों के दत्तक ग्रहण योजना, झूला घर योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 10 जबलपुर संभाग कमिश्नर द्वारा विगत दिवस कलेक्टर वीसी में संभाग के राजस्व व अन्य प्रकरणों की समीक्षा में प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए एसडीएम जुन्नारदेव मधुवंत राव धुर्वे को जबलपुर संभाग में प्रथम स्थान प्रदान किया द्य साथ ही पूरे संभाग में प्रकरणों का निराकरण में तहसीलदार जुन्नारदेव कमलेश राम नीरज एवं तहसीलदार तामिया मनोज चैरसिया ने टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कराया प् 11 जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल को विभिन्न आयुष कार्यक्रम कोरोना रोग से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मनित किया गया।डॉ किशोर गाडबैल द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन के लिए ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर द्वारा आज उन्हें ष्कोरोना वीरष् सम्मान से संम्मानित किया गया व उनके मानव सेवा कार्य की प्रशंसा की गई।