पुलिस का मॉक ड्रिल, बलवा परेड का प्रदर्शन रिहर्सल के दौरान गोरमी थाना प्रभारी घायल भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में आगामी त्योहारों एवं खरगोन जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से तैयारी की पत्रकार भी उपस्थित थे यहां एक और कुछ पुलिस वाले दंगाइयों ने खुद पुलिस वाले उन पर काबू करते दिखाई दिए इस दौरान आंसू गैस के गोले भी फेंके गए और दंगाई बने पुलिस वाले उनके ऊपर पत्थर बरसाते देखे गए इस बलवा परेड के दौरान पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े गए जिससे गोरमो थाना प्रभारी सुरेश शर्मा झुलस गए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना भिंड से अमर कांत सिंह की रिपोर्ट।