क्षेत्रीय
शनिवार को तेज हवा ओर विजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश में तेज हवा से, क्षेत्र में नुकसान होने की, सूचना मिली । सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के अहमदपुर हीरापुर पटवारी हल्का नम्बर 18 की किसान नससो बी के यहाँ जमीन जोत रहे वटेदार, कोप सिंह कुशवाह का टेक्टर फार्मट्रेक 45 खेत पर खड़ा था, तेज हवा से वमूल का पेड़ ट्रेक्टर पर गिर गया, जिससे ट्रैक्टर धराशाही हो गया बही किसान की कस्ता पाइप भी धराशाही हो गए है कोप सिंह का कहना है की, 2020 में दीपावली पर उसने नया ट्रैक्टर उठाया था हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेक्टर के उपर वमूल का पेड़ गिर गया । बाइट, बटेदार कोप सिंह,,