संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना पुलिस आरोपियों पर नामजद किया अपराध पंजीबद्ध लेकिन 2 हफ्ते बीते नही खोज पाई पुलिस 1 माह पूर्व अपने सुसराल कालापीपल से अपने मायके आष्टा आई 20 वर्षीय नवविवाहिता 24 मई को अपने घर से कुछ मीटर की दूरी पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसकी गुमसुदगी की शिकायत विवाहिता के भाई ने आष्टा थाने में दर्ज करवाई। इस दौरान लापता विवाहिता के भाई और पिता ने विगत दिवस आष्टा आये सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव से भी अपनी बहन को खोज लाने की गुहार लगाई लेकिन 2 हफ्ते से ज्यादा बीत चुके है आष्टा पुलिस ऊक्त नवविवाहिता को खोजने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है । अपहरण की आशंका, बताया जान का खतरा