1. थाना शहपुरा अंतर्गत वार्ड न. 1 निवासी अभिषेक सिंह राजपूत पिता विजय सिंह राजपूत जिसके विरूद्ध थाना शहपुरा में बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, तोडफोड, शासकीय कर्मचारी के साथ वाद विवाद, आदि के 6 अपराध पंजीबद्ध हैद्ध हाल ही में अभिषेक सिंह राजपूत के द्वारा फायरिंग का एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसके सम्बंध में अभिषेक सिंह राजपूत की तलाश की जा रही थी आज दिनॉक 20-10-2020 को दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर झांसीघाट में थाना शहपुरा एवं थाना बेलखेडा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ 3 युवक अपराध करने की योजना बनाते हुये खडे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, तीनो ने पूछताछ पर अपने नाम अभिषेक सिंह, राहुल सिंह एवं अजय मल्लाह बताये तलाशी लेने पर अभिषेक सिंह राजपूत एवं राहुल सिंह 1-1 देसी पिस्टल एवं 1-1 कारतूस तथा अजय मल्लाह 5 सुअरमार बम रखे मिला। 2. पाइप लाइन टूटने से शहरवासी नवरात्रि के मौके पर भी परेशान हो रहे हैं। लाइन टूटने नर्मदा जल स्थल सड़क पर बह रहा है। जिसमें आयुक्त महोदय की शिकायत की तब कहीं जाकर आज काम चालू हो सका। 3. जबलपुर कोरोना की मार कम थी क्या गरीब जनता के लिए जो संबल योजना के तहत गरीबो को मिलने वाली राशी भी खा गए योजना से सम्बंधित अधिकारी। ऐसा ही रोचक और हैरान कर देने वाला मामला आया है जबलपुर की कुंडम तहसील से जहा जिंदा इंसान को मरा हुआ बता कर संबल योजना से मिलने वाली राशि डकार गए बिचैलिए,,,ऐसे एक नही अनेक लोगो के साथ संबल योजना के तहत गरीबो को मिलने वाली राशि मे बड़ा घोटाला हुआ है,,इस समंध में आज कुंडम तहसील से गांव वालों के साथ पहुँचे कांग्रेस के सदस्य खिलाड़ी सिंह ने बताया कि गरीबो को मिलने वाली मुख्यमंत्री संबल योजना में करोड़ंो रूपये का भरस्टाचार हुआ है,,मुखिया की मृत्यु उपरांत परिवार को मिलने वाली संबल योजना के तहत दो लाख पांच हजार रुपये की सहायता राशी में गरीब आदिवासी परिवारो के साथ धोखाधड़ी करते हुए बिचैलियों ने जो इस योजना से जुड़े हुए है उनके द्वारा 20,हजार,30,000 हजार रुपये देकर बड़ा घोटाला किया है 4. जबलपुर मझौली स्थित ग्राम गनियारी में विगत दिनों पुरानी रंजिश को लेकर जबलपुर निवासी विकास सिंह की दिन दहाड़े हत्या बीच चैराहे पर चार लोगों ने गोली मारकर करदी थी,,वही पुलिस ने जहा मुख्य आरोपी उजियार सिंह को गिरिफ्तार कर लिया था लेकिन उजियार सिंह के बेटे सूर्यभान सिंह ,जोगिंदर सिंह और एक अन्य साथी छोटू सिंह घटना दिनांक से फरार है,,वही इसी समंध में आज ग्राम गनियारी के गाँव वाले और मृतक के दादा सुशील सिंह ठाकुर हाथों में तख्ती लिए हुए आरोपियों की गिरिफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर एड. एसपी शिवेश सिंह को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि विगत एक माह बीत जाने के बाद भी विकास सिंह की हत्या करने वाले आरोपी अभी तक फरार है,,फरारी के दौरान भी आरोपियों द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है,,गांव वालों से लेकर परिजनों को धमकियां दी जा रही है,,जिससे परिजन व गांव वाले दहशत के माहौल में है,, 5. बिजली बिल के 1.04 लाख रुपए बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे जेई और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई तथा गाड़ी में तोडफोड़ कर दी गई। जेई ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।रांझी टीआई आरके मालवीय ने बताया कि आमनुपर निवासी अभिषेक चैकसे बिजली विभाग रांझी उप सम्भाग में जूनियर इंजीनियर हैं। 20 अक्टूबर की रात वह नरसिंह नगर में उपभोक्ता दुर्गा प्रसाद पासी का कनेक्शन काटने पहुंचे थे। उस पर एक लाख चार हजार 961 रुपए बकाया है। जेई सहित अधीनस्थ रूपलाल साहू, शिव प्रसाद कोल, बी कर्मकार, शुभम ने कार्रवाई की, उपभोक्ता दुर्गा प्रसाद पासी, राजेंद्र मिश्रा व अन्य लोग आक्रोशित हो गए। सभी ने जेई सहित कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उनके शासकीय वाहन में तोडफोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 6. पिछले लगभग 1 माह से दशहरा पर्व के दौरान हर साल दिये जाने वाले रेल कर्मचारियों को बोनस की घोषणा नहीं किये जाने से आंदोलित रेल कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन काफी खुशखबरी भरा रहा. जब केेंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिये जाने का ऐलान कर दिया. इस निर्णय से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन में हर्ष की लहर दौड़ गई.इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में बोनस की मांग को लेकर जो पिछले एक माह से जोरदार प्रदर्शन,आंदोलन किया जा रहा था. केंद्र सरकार पर लगभग 3700 करोड़़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा. बोनस की घोषणा होते ही रेल कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. 7. जबलपुर जीआरपी थाना पुलिस ने 8 वर्ष पुराने चोरी के एक प्रकरण में फरार वारटिंयों को बलिया उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटियों की गिरफ्तारी होने पर एसआरपी सुनील कुमार जैन से एक-एक हजार रुपए ईनाम घोषणा की थी। इस संबंध में जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने बताया कि चोरी के मामले में न्यायालय द्वारा सागर चैहान व धर्मेन्द्र चैहान निवासी बलिया यूपी के नाम स्थाई वारंट जारी किया था, जिसके चलते जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने वारंटियों की तलाश शुरु कर दी, इस दौरान खबर मिली कि दोनों वारंटी ग्राम रामराजपुर थाना बासडीह जिला बलिया यूपी में है. जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई और दोनों युवकों को तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि उक्त वारंटियों द्वारा वर्ष 2012 में अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला यात्री का हैंड बैग जिसमें उनका मंगलसूत्र, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, नगदी आदि सामान रखा था,जिसे चोरी कर लिया था। 8 जबलपुर में हर तरफ अवैध रुप से जहरीली शराब बनाकर बेचने का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है, इस बात का खुलासा पिछले दिनों से पकड़े जा रहे कारोबारियों से हुआ है। पुलिस ने पनागर के ग्राम सकरी के जंगल में दबिश देकर मुन्नालाल यादव को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में जहरीली शराब पकड़ी है। इसी तरह अधारताल पुलिस ने भी अंधेरीबाग के पास सुनीता व मीना केवट को उस वक्त पकड़ा है,जब वे कच्ची शराब बनाकर बेचने की तैयारी में थीं। दो दिन पहले कटरा अधारताल में भी पुलिस ने जहरीली शराब बेच रहे युवक प्रतीक जायसवाल नामक युवक को हिरासत में लिया है, पुलिस का कहना है कि उक्त शराब का सेवन करने से मानव जीवन को खतरा हो सकता था। पुलिस की टीम ने चरगवां के ग्राम नुनपुर में बाईक सवार तीन युवकों को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वे मोटरसाइकल में कच्ची शराब का ड्रम लेकर आ रहे थ। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिहोरा में एक किराना दुकान को सील कर दिया गया है। तहसीलदार सिहोरा राकेश चैरसिया के मुताबिक रोको-टोको अभियान के तहत ही आज मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गई और 2 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 10 नवरात्र पर्व के बाद दशहरा वाले दिन से जिले में हजारों दुर्गा प्रतिमाओं का कुंड में विसर्जन होगा। इससे पहले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के एसडीएम-तहसीलदारों ने विसर्जन कुंडों का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्था जमाने के निर्देश मैदानी अमले को दिए गए। कटंगी, बरेला सहित अन्य ग्रामीण तहसीलों में कुंड को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।नगर परिषद बरेला द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाए जा रहे अस्थाई कुंड का निरीक्षण मंगलवार को सीएमओ प्रियंका झारिया, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी एवं थाना प्रभारी सुशील कुमार चैहान द्वारा किया गया। इसके साथ ही लोक सागर तालाब, गोटी तालाब व देवी तलैया का अवलोकन भी अधिकारियों ने किया। 11 बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार में मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना से पूरा गाँव सहम गया। यहाँ आस-पड़ोस में रहने वाले दो पक्के दोस्तों जो कि रिश्ते में मामा-भांजा होना बताए जा रहे हैं को अचानक क्या सूझी कि शाम को घंटों बैठकर बात करने के बाद उन्होंने एक ही रस्सी के दोनों छोरों पर फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है। प्रारंभिक जाँच में दोनों युवकों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है। . 12 जबलपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर अब राहत भरी खबर मिल रही है, प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. आज भी जबलपुर में कोरोना के 72 मामले सामने आए है, वहीं 78 को डिस्चार्ज किया गया है. जबलपुर में कोरोना के अब एक्टिव मामले 842 रह गए है। बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा है, आज 1540 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में मात्र 72 में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वही 78 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबलपुर में अब तक 11294 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है, जिसके चलते रिकवरी रेट 91.59 प्रतिशत हो गया है.