क्षेत्रीय
30-Dec-2020

इछावर विधायक एवं पूर्व राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बंसल अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। हल्के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था। इसके बाद आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं।बता दें कि जानकारी देते हुए विधायक के पुत्र विष्णु वर्मा ने बताया कि सर्दी जुकाम हो रहा था इसके बाद सोमवार को उन्होंने जांच करवाई थी। हालांकि विधायक वर्मा अभी बिल्कुल स्वस्थ है और वे अभी आइसोलेशन में हैं।बता दें कि 27 दिसंबर को विधायक वर्मा इछावर नगर परिषद के नवीन कार्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।


खबरें और भी हैं