क्षेत्रीय
उज्जैन जिले के महिदपुर नगर के शासकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें एबीवीपी के पदाधिकारियो द्वारा महाविद्यालय का घेराव कर तालाबंदी की गई। साथ ही नारेबाजी कर महाविद्यालय में स्थित समस्याओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान प्राचार्य आशा सक्सेना को ज्ञापन भी सोपा गया। ज्ञापन में एमससी और एमए की कक्षाएं शुरू करवाने की मांग की गई। साथ ही कॉलेज पहुंच मार्ग पर बढ रही असामाजिक तत्व की सक्रियता पर अंकुश लगाने की मांग की।