क्षेत्रीय
23-Nov-2020

सीहोर  नगर में फैली कुकरमुत्ते की तरह अवैध कालोनी पर आज प्रसाशन की नजर पड़ी गणेश मंदिर के पीछे सिद्विनायक कालोनी के संचालक चन्द्रभान , राजकुमार , शक्ति राठौर की अवैध कालोनी पर आज प्रशासन का पंजा चला  पूर्ण रूप से ओर भी अन्य अवैध कालोनी पर भी कार्यवाही करते हुवे प्रशासन ने कालोनी के निर्माण को jcb की मदद से तहसनहस कर दिया है जबकि कालोनाइजर द्वारा पूर्ण रूप से विकसित व सभी प्रसाशनिक अनुमति होने का दावा कर रहे है कालोनी में प्लाट बेचे जा रहै उक्त कालोनी के सम्बंध में sdm आदित्य जैन का कहना है कि कालोनी बिना किसी परमिशन के बनी है इसलिए कालोनी को नेसनाबूत कर दिया गया इस सबन्ध में कालोनी के मालिक चन्द्रभान राठौर सहित अन्य ओर कालोनी मालिको कहना है को हमे पहले नोटिस देना चाहिए था एकपक्षीय कार्यवाही नही करनी थी शासन को


खबरें और भी हैं