1 आज कलेक्टर सभा कक्ष में छिन्दवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनलॉक की जानकारी दी , उन्होने बताया कि 1 जून से जिले को कुछ पाबंदियों के साथ खोला जायेगा, जिसमे ओड -ईवन के तहत बाजार खोले जायँगे, जिसकी व्यवस्था छिन्दवाड़ा एस डी एम अतुल सिंग, व्यापारियों से चर्चा कर बनाएंगे। इसके साथ ही होटल रेस्टॉरेन्ट में टेक अवे सुविधा रहेगी, अतिआवश्यक सेवाए छोड़ नागपुर से आने- जाने में प्रतिबंध रहेगा, साथ ही, आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नागपुर से आने वालों को दिखाना अनिवार्य होगी,बसें अपनी क्षमता से 50 फीसदी यात्रियो के साथ परिवहन कर पाएंगी, चाय , पान की दुकान आदि जिसमे ग्राहक मास्क हटा कर वस्तु का सेवन करता है वह अभी बंद ही रहेंगी। 6 लोगों से ज्यादा लोग 1 स्थान पर इकठ्ठा नही हो सकेंगे। शादी में दोनों पक्षो को मिलाकर 20 लोगों की अनुमति होगी,ऑटो एवं कार में ड्राइवर के साथ सिर्फ 2 लोगो को ही परिवहन की अनुमति होगी। 2 कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमज़ोर पड़ती जा रही है, जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार आज भी 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई , वही स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, आज 18 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए ,80 लोगो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। साथ ही 7 लोगो का अन्तिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया। 3 विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर इडियन डेंटल एसोसिएशन की छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगो को तम्बाखू से परहेज करने जागरूक किया गया ।जिसमे डॉ अदिति मिश्रा द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 4 मध्यप्रदेश स्वस्थ कर्मचारी संघ कोरोना योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण को लेकर आज ज्ञापन सौंपा। 5 सौंसर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सिलोरा ग्राम में आरोपी जाकिर पटेल द्वारा गोहत्या कर गोमांस बेचा जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के पूरे स्टाफ द्वारा आरोपी के घर दबिश दी गई परन्तु आरोपी को इसकी भनक लगते ही आरोपी जाकिर पटेल घर से फरार हो गया जिसके बाद आरोपी के घर पे छान बिन करने पर कुछ गोवंश के अवशेष सहित धार धार हतीयार प्राप्त हुए जिसके बाद सौंसर पोलिस द्वारा हतियार जब्त कर अपने कब्जे में लिया गया वही आरोपी जाकिर पटेल की छान बिन भी की जा रही है. 6 जिला एन.एस.यू.आई. कार्यवाहक अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में आज प्रदेश के राज्यपाल को जिलाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया.. जिसमे बताया गया कि इस वर्ष नियमित अध्यापन नहीं हो पाया है । इसलिये समस्त महाविद्यालयीन छात्रों को अपने पिछले मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाए , साथ ही कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्रों का वैक्सीनेशन करवाया जावे उसके बाद ही उनकी परीक्षा आयोजित की जाए । 7 जुन्नारदेव में कोरोना महामारी से दुकानदारों एवं ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए नगर पालिका द्वारा सभी दुकानों का सेनेटाइज किया गया | 1 जून से खुल रहे मार्केट की समस्त दुकानों को नगर पालिका प्रशासन ने सेनेटाइज किया| इस दौरान जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू , पार्षद शिवराम चौरे , व्यापारी रमेश साहू, किशोर साहू उपस्थित थे 8 लॉकडाउन के दौरान जुन्नारदेव मुख्य मार्केट में अनेकों दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देते नजर आ रहे थे | जिसको देखते हुए जुन्नारदेव पुलिस थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के आदेश अनुसार आरक्षक रवि एवं पुलिस बल के संपूर्ण मार्केट में गश्त करते हुए दुकानदारों एवं आम जनता को लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमने से मना करते हुए चेतावनी दी |कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घर में सुरक्षित रहने की समझाइश दी गई। 9 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरिया बस स्टैंड नंबर 4 पर देवकी बाई अकेली बेसहारा टूटे-फूटे मकान में निवासरत है | मकान बारिश में पूरा टपकता है बारिश में शायद गिर भी सकता है | वृद्ध गरीब महिला के पास अति गरीबी का राशन कार्ड है | उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है |देवकी बाई ने ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच दशरथ एवं सचिव से प्रधानमंत्री आवास योजना की गुहार लगाई गई तो उन्होंने मकान का फोटो लिया है उसके बाद से अभी तक इस पर कोई आवश्यक कार्यवाही नही हुई है। महिला बुजुर्ग है एवं योजनाओं के लाभ के लिये सचिव आदि पर ही निर्भर है। 10 पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा मे विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बेविनार आयोजित किया गया ,जिसमे उद्बोधन में प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे ने कहा कि नशे की लत जीवन को नष्ट कर देती है अतः हमारे महाविद्यालय की एन एस एस यूनिट के माध्यम से लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए । एसीईओ गुप्ता ने कहा कि शासन इस दिशा में जगरूकता के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है कि युवा वर्ग और विशेष कर कॉलेज के विद्यार्थी नशे से दूर रहे। 11 आयुष विंग पंचकर्म थेरपी सेंटर में पदस्थ दवासाज दुर्गा बाई इनवाती को सेवनिवर्ती दी गई। जो 1996 से विभाग में पर कार्यरत थी । आयुष विंग पंचकर्म थेरेपी सेंटर जिला चिकित्सालय में डॉ किशोर गाडबैल जिला आयुष अधिकारी, डॉ नितिन टेकरे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी , डॉ हरीश सतनामी, सीमा विश्वकर्मा, सरिता इवनाती की उपस्थिति में शाल श्रीफल एवम उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई की गई। 12 जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में कार्यरत नर्सिंग अधीक्षक कल्पना उइके एवं पुष्पा सोनी नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर जिला पैरामेडिकल एसोसिएशन संघ एवं जिला नर्सिंग एसोसिएशन संघ के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जी.बी. रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. पी. गोगिया, वरिष्ठ समाज सेवी दीपकराज जैन, आरएमओ डॉ. संजय राय, पूर्व आरएमओ डॉ. सुशील दुबे, डॉ. कंचन दुबे, डॉ. शोभा मोइत्रा, अनीता जोसेफ मेट्रन के साथ समस्त नर्सिंग सिस्टर, स्टाफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा 13 मुख्यमंत्री अंकुर अभियान के तहत जिले के आर टी ओ आफिस के सामने वृक्ष मित्र रविन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही प्रशासन से अपील करते हुए उन्होने कहा कि आरटीओ के सामने वाली टेकरी को विकसित कर सुंदर बनाया जा सकता है।