क्षेत्रीय
31-May-2021

एक बार फिर नक्सलियों ने लगाई तेंदूपत्ता बंडलों में आग, पर्चे भी फेकें मंगलवार से अनलॉक होगा बालाघाट , देर शाम जारी हुई गाईडलाईन और बालाघाट में पेट्रोल के रेट हुए 104 रुपए, प्रीमियम बिक रहा 107 रुपए 1 बालाघाट जिले के जंगलो मे पसरे सन्नाटे के बीच नक्सलियों की सुगबुगाहट बढ़ गयी। जो बार बार वारदातो को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी का अहसाल दिला रहे है। अपने आंतक की धार पैनी करने नक्सलियों ने बालाघाट जिले के घने जंगलो व आदिवासी ग्रामीण अंचलों में उत्पात मचाना प्रारम्भ कर दिया है पिछले दिनो मलांजखंड थाना के पाथरी पुलिस चैकी अंतर्गत ग्राम कंदई में तेंदूपत्ता के फड पर घटित आगजनी की घटना को अभी सप्ताह भर भी नही बिता कि नक्सलियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है और तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में बाधा डालते हुए ठेकेदार व उनके कर्मचारियों में दहशत बढा दी है। इसी तरह किरनापुर थाना के जोधीटोला ग्राम में हुई। जहां इन दोनो की वारदातो के बाद निश्चित ही तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रभावित हुआ है। आपको यह भी बता दे कि पिछली घटना में नक्सलियों ने पर्चे फेककर तेंदूपत्ता श्रमिाको को कम मजदूरी व मेहनताना देने का विरोध किया था और इस बार पर्चे फेंककर नक्सलियों ने सरकार की कार्यनीति का जमकर विरोध जताया है। 2 53 दिनों से जारी लाकडाउन के बाद 1 जून से बालाघाट अनलॉक हो जाएगा। अनलॉक करने को लेकर प्रशासन ने आपदा प्रबधंन समिति की बैठक से लेकर पंचायत स्तर तक लोगो से रायशुमारी कर गाईडलाईन तैयार की । जिस पर राज्य शासन की मोहर लग गई। देर शाम नया गाईडलाईन जारी करते हुए अनलॉक के दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसमें जिले में रात्री 10 बजे से प्रात 6 बजे तक नाईट कफ्र्यू रहेगा। सभी सामाजिक राजनैतिक खेल मनोरंजन सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन आदि जिनमे जनसमूह एकत्र होते हैं प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल कॉलेज शैक्षणिक प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान बंद रहेगी ऑनलाईन क्लासेस को अनुमति रहेगी। 3 प्रदेश के दूसरे बड़े शहरो की तुलना में बालाघाट में कल से सबसे ज्यादा किमत में पेट्रोल बिकने का किर्तिमान बनाया है। प्रदेश के बड़े शहर जबलपुर,भोपाल, इंदौर,ग्वालियर की तुलना मे बालाघाट मे कल से सबसे अधिक कीमत पर पेट्रोल बेचा गया। जहां इन बड़े शहरो में साधारण पेट्रोल की कीमत 102रुपए 14 पैसे प्रतिलिटर रहा तो वही बालाघाट में 104 रुपए 19 पैसे से लेकर 104 रु 23 पैसे प्रति लीटर पर पेट्रोल बिका । वही प्रीमियम क्वालिटी का पेटोल 107 रूपए प्रतिलिटर रहा ।ॉ 4 कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर में सीमित संसाधनो के बावजूद जनसहयोग से कोरोना संक्रमण से लडने का बीड़ा उठाया गया और उसके परिणाम संतोषजनक रहे। जहां तक हो सका आम जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके सार्थक प्रयास किए गए। सरकार की ओर से जो सहयोग की उम्मीद थी उसमें हम भले ही कामयाब न हुए हो परंतु समाज के हितेषियों ने भरपूर सहयोग दिया और अब इसी सहयोग के सहारे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबला कर पाएगे। बैहर के विधायक संजय उइके ने ईएमएसटीवी के साथ चर्चा के दौरान किया। 5 बालाघाट जिले के वनांचल क्षेत्रो में बसने वाली आदिवासी जनता अपनी दुर्दशा के अलावा कई घातक बिमारीयों से भी जूझ रही है। इसी तरह का एक मामला बिरसा तहसील के मछुरदा पंचायत के अंतर्गत आने वाले वन बाहुल्य ग्राम गठिया में सामने आया है जहां निवासरत् बैगा महिला कुंवरिया बाई पिछले 15सालो से मुंह के कैंसर जैसी घातक बिमारी को औलाद की तरह पाल रही है। हमने वजह जानी तो उपचार के लिये पैसे ना होने की बात कहीं। महिला ने दर्द से कराहते हुए यह भी बताया कि उसके दो बच्चे है जहां दूसरे बेटे के जन्म के बाद इस रोग ने उसे चपेट में ले लिया और धीरे धीरे १५ साल बित गयें। 6 इन दिनों चांगोटोला क्षेत्र में बिजली की कटौती जोरों से की जा रही है जहां क्षेत्र में निवासरत दर्जनों ग्रामों के नागरिको को उमस के बीच बिजली कटौती होने परेशान होना पड रहा है। जब स्थानीय लोग लाइनमैन या जेण्ई से संपर्क करते हैं तो जिम्मेदारों द्वारा कहा जाता है बिजली का पोल गिर गया है इसलियें बिजली की कटौती की गई है। यह गंभीर विषय है कि बिना सूचना के असमय बिजली की कटौती कर देना आम जनता के बिजली से जुड़ेे कार्य में बाधा उत्पन्न करता है। ऐसे में आवश्यक्ता अनुसार बिजली विभाग को एक समय निश्चित कर बेशक बिजली की कटौती करना चाहिए परंतु इसके पूर्व क्षेत्रीय लोगो को सूचित करना बेहद आवश्यक है। लेकिन लोगो को कहनाहै कि बिना सूचना के रात के समय भी बिजली की कटौती कर दी जाती है। 7 मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बालाघाट के द्वारा जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर व लैब टेक्नीशियनों के सेवानिवृत होने पर 31 मई को अस्पताल में बिदाई समारोह कार्यकम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गांधी, लैब टेक्नीशियन राजाराम मेहरबान, अभय श्रीवास्तव का शॉल श्रीफल भेंट कर स मानित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जैन ने कहा कि काफी लंबे समय तक जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवा देकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ. गांधी 65 वर्ष होने पर सेवानिवृत हो गये।


खबरें और भी हैं