क्षेत्रीय
04-Jul-2022

1 बाग़ियों पर भाजपा का एक्शन ,19 बागियों को 6 साल के लिये पार्टी से किया बाहर 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ का रोड शो, नकुलनाथ ने कहा 18 साल के निगम के शासन में भाजपा ने विकास के नाम पर शहर की जनता के साथ किया छलावा 3 विभिन्न घटनाओं में 3 कई मौत जिसमे डीपीएस स्कूल के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, कुलबेहरा नदी में मिली लाश, जहर खाने से युवती की मौत 4 मतदान जगरूकता को लेकर रष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली 5 केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा कर्यालय में शहर के प्रबुद्ध जानो से किया संवाद, 1 नगरीय निकाय चुनावो में बागियों ने भाजपा की जीत का गणित बिगाड़ दिया है भाजपा से बागी प्रत्याशियों ने भाजपा की नींद खराब कर रखी है।इसको देखते हुए आज भोपाल से आदेश जारी हुए जिसमे अमरवाड़ा और छिन्दवाड़ा के कुल 19 बागियों को पार्टी से बगावत करने पर 6 वर्ष के लिये पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। 2 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने शनिवार को भी नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि इस चुनाव में कोई देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है। इस चुनाव से हमारे छिंदवाड़ा के भविष्य का फैसला होना है। भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान के झूठ ने सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा का किया है। महापौर के प्रत्याशी विक्रम अहके सरल गरीब व्यक्ति है। इनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। ये कोई ठेकेदार या कोई नगर निगम का अधिकारी नहीं है। ये सीधा साधा आपकी सेवा में निकला है हम मिलकर छिन्दवाड़ा का अगले दस वर्षों का नक्शा बनायेंगे। नेताद्वयों ने आजाद चौक ऊंटखाना सागर पेशा मोहन नगर गुलाबरा सहित शहर के वार्ड नंबर 42 44 41 31 28 30 5 6 8 में खुले वाहन में सवार होकर रोड शो किया. 3 मोहखेड़ थाना अंतर्गत ग्राम खुनाझिर खुर्द में सडक़ हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई। घटना शनिवार शाम का बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बांडावोह निवासी 45 वर्षीय कुबेर परतेती अपनी बाइक से शहर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान नागपुर मार्ग से शहर की तरफ तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव अस्पताल की मरचुरी में रखवाया है। 4 नगरीय निकाय चुनाव में मतदान जगरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा आज रैली निकाली गई। साथ ही छात्रों द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगो को जगरूक किया गया । शहर के विभिन्न मार्गों में रैली के रूप में जाकर लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। 5 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुचे जंहा उन्होंने भाजपा कार्यलय में प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास विज़न है संगठन है विकास की योजनाएं ऒर नीति नियत है सरकार की योजनाएं और उनके लाभ आम जनो तक पहुंचे हैं कांग्रेस का वह जमाना गया जब आम जन सुविधाओं को तरसते थे। इसके साथ ही उन्होंने 6 जुलाई को हो रहे मतदान में भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे के समर्थन में मतदान की अपील भी की। नगर पालिक निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी व समस्त वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन मांगने निकले सांसद नकुलनाथ का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया।अपने जनसम्पर्क के दौरान सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि मैं लगातार नगर निगम क्षेत्र के वार्डों का दौरा कर रहा हूं। मैंने देखा कि नगर के अधिकांश वार्डों में पक्की सडक़ें नहीं है। नगर के वार्डों में पर्याप्त रोशनी के इंतजाम नहीं है। आखिर विगत 18 वर्षों से नगर में कब्जा जमाये बैठी भाजपा की सरकार ने क्या किया। मैं आज आप लोगों के बीच आया हूं मैं औरों की तरह आपसे वादा नहीं करूंगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके व समस्त कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनायें। महापौर और पार्षद ही आपके बीच आकर आपकी समस्याओं को सुनेंगे और उसे सुलझाएंगे। हमारा महापौर प्रत्याशी साधारण और सामान्य परिवार है। वह कोई अधिकारी नहीं है ना ही उसे किसी तरह की चालबाजी आती है वह साधारण और सामान्य शिक्षित युवा प्रत्याशी है। ग्राम पंचायत मारई के ग्रामीणों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुचकर सरपंच चुनाव में हुए मतदान में गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंप रिटोटलिंग की मांग की । छिंदवाड़ा जिले सहित आसपास के इलाकों से हर साल मक्का मदीने के लिए श्रद्धालु का जत्था रवाना होता है इसी क्रम में शुक्रवार को मक्का मदीना जाने वाले लोगों का जत्था रवाना हुआ.. कमली वाले बाबा की मजार में हज में जाने वाले यात्रियों का स्वागत हुआ। तत्पश्चात मुस्लिम समुदाय ने देश के लिए दुआएं मांगी जिसके बाद हज यात्रियों का जत्था नागपुर के लिए रवाना हुआ। कुलबेहरा नदी में मिली लाश छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। कोतवाली थाना अंतर्गत कुलबेहरा नदी में एक युवक का शव मिला मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर एक युवक का शव नदी में उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस के मुताबिक शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। उक्त लाश किसकी है ये पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जहर खाने से महिला की मौत छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। जहरीली दवा खाने से एक महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उमरेठ के मुआरी निवासी संगीता पति रविशंकर 34 को अज्ञात कारणों से जहरीली दवा खाने के कारण शनिवार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


खबरें और भी हैं