क्षेत्रीय
02-Feb-2021

1 ग्राम पंचायत धपेरा मोहगांव के 2 दर्जन से भी अधिक ग्रामीण स्वयं के निर्माण कार्यों में लगने वाली रेत की रायल्टी में छूट की मांग को लेकर 24 जनवरी से डटे हुए है । जिन्होंने जिला कलेक्टर, जिला खनिज अधिकारी, सहित तमाम आला अधिकारियों को लिखित रूप से ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.. जिसके बाद ग्राम वासियों ने उग्र आंदोलन करते हुए आने वाले चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.. 2 शहर के वार्ड 13 सांई नगर बूढ़ी में सडक़ निर्माण में हो रही देरी के चलते सडक़ निर्माण शीघ्र पूर्ण करने वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि कच्ची सडक़ होने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सडक़ जर्जर होने से बारिश के दिनों भी काफी परेशानी होती है। सडक़ निर्माण को लेकर इसके पूर्व भी प्रशासन से मांग की गई । 3 कहने को तो बैगा आदिवासी समुदाय संरक्षित जनजाति है, लेकिन इसे संरक्षित करने के साथ इस समुदाय को मुख्यधारा से जोडने की कवायद बेहद कमजोर साबित हो रही है। बिरसा विकासखंड के पण्ड्रापानी में 125 मकान बैगा परिवारो के है। लेकिन यहां बैगा परिवारो के बच्चो में शिक्षा का स्तर बेहद कमजोर है। जबकि गांव में ही स्कूल की सुविधा उपलब्ध है। बैगा आदिवासी वन बाहुल्य क्षेत्रो में कई जगहो पर हालात यह होते है कि गांव में स्कूल ना होने के कारण बच्चे शिक्षा ग्रहण नही कर पाते। 4 नल टेक्स ,कचरा टेक्स को कम करने के लिए शहर के वार्ड 1 0 के निवासियो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि आज का दौरान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और इसी दौरान नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शहर मे कचरा देने पर भी टैक्स लगा दिया है साथ ही पानी के टैक्स मे भी वृद्धि कर दिया है। जिससे परिवार के सामने संकट पैदा हो गया है। इसी के चलते वार्डवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर टैक्स कम करने की गुहार लगाई है। 5 संबल कार्ड योजना अंतर्गत महाविद्यालय में संबल योजना के तहत शुल्क माफ की गई थी। जिसमें विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नही मिली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है कि संबल योजना के तहत विद्यार्थियों को लाभ दिया जाए। 6 गोवंश की अवैध तस्करी के मामले में तिरोड़ी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इन सभी आरोपियों को व्यवहार न्यायालय कटंगी के समक्ष पेश किया गया.. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.. इसके पहले बरामद मवेशियों को हरदोली के कांजी हाउस में रखा गया है..


खबरें और भी हैं