क्षेत्रीय
एंकर- बीती देर रात यात्री बस ओवर ब्रज की दीवार से टकरा गई,जिसमे मौके पर ही एक की मौत हो गई और दूसरे की इलाज के लिए झांसी रिफर में रास्ते मे मौत हो गई और 88 यात्री घायल हुए ,जबकि 1 दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। यात्री बस सागर से इलाहाबाद जा रही थी तभी हुआ हादसा सभी घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया,जहाँ सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है। पूरी घटना बीती देर रात कोतवाली थाने के महोबा रोड़ की है।