सागर जिले के देवरी कला तहसील में बैंक अधिकारियों के मनमानी और गैर मानवीय रवैया के चलते एक मरीज की इलाज के लिए पैसे ना मिल पाने के कारण मौत हो गई। ताजा मामला सामने आया है शाम को बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजोरा शाखा मैं उस समय घटित हुआ जब पास के ही ग्राम धुलतरा के कोटवार अशोक एड्स जैसी गंभीर बीमारी के चलते इलाज के लिए 50000 की राशि निकालने के लिए बहन और जीजा को लेकर बैंक पहुंचा लेकिन बैंक अधिकारियों ने राशि निकालने में इतना अधिक समय लगा दिया और पैसे नहीं निकले जिससे आहत होकर उसकी मौत बैंक के परिसर मैं गेट पर ही हो गई। इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा बिजोरा शाखा के प्रभारी मैनेजर मुकेश डोंगरे ने बताया कि मुझे जैसे ही बीमार मरीज की जानकारी मिली वह देखने पहुंचे थे और प्रोसेस पैसे निकालने की शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे थे इस दौरान जानकारी मिली की ग्राहक की गेट पर ही मौत हो गई तत्काल हंड्रेड डायल को सूचना दी और बैंक में हुई इस घटना पर दुख जाहिर भी किया।