क्षेत्रीय
11-Dec-2020

जनपद शिक्षाकेन्द्र इछावर में दिव्यांग चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीआरसीसी रमेशचंद्र मेवाड़ा ने बताया की विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के 95 दिव्यांग बच्चों के रजेस्ट्रेशन हुआ उसमे से 41 बच्चों को जिला मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण पत्र ओर 54 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण के लिये चिन्हित किया गया । इसमें मुख्य रूप से एलिम्को जबलपुर से विशेषज्ञ एवं जिला मेडिक्ल बोर्ड से गठित टीम द्वारा दिव्यांगो की जांच की गई।


खबरें और भी हैं