1 पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मंत्री पटेल ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय की सेन्ट्रल पैथेलाजी लैब का निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन एवं डायलिसिस की सुविधा भी शीघ्र शुरु की जाये। 2 जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने शुक्रवार को लामता, परसवाड़ा एवं बैहर में यात्री बसों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यात्री बसों से 22 हजार रुपये का चालान काटा गया .. इस दौरान एक बस बगैर परमिट के चलते पायी गई, जिसे जप्त कर किया गया।परिवहन अधिकारी ने बताया कि यात्री बसों की जांच के दौरान बस में आपातकालीन दरवाजा नहीं होने, बस में प्राथमिक उपचार बाक्स नहीं होनेए, और क्षमता से अधिक यात्री होने के कारण चालानी कार्यवाही की गई है । 3 पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शुक्रवार को बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये, उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किये जायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। 4 जिला ईकाई बालाघाट मध्यप्रदेश स्व-सहायता समूह संगठन, मध्यान्ह भोजन रसोईयां संघ के द्वारा मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष 15 फरवरी से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन रसोईयां महिलाओं को जुलाई 2020 से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है जिससे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय का भुगतान किये जाने की मांग को लेकर पूर्व में भी शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 5 वैनगंगा मजदूर युनियन के अध्यक्ष विशाल बिसेन के नेतृत्व में माल वाहक चालक परिचालक संघ की बैठक 19 फरवरी को जयहिन्द टॉकीज मैदान में आयोजित हुई। जिसमें माल वाहन चालक परिचालक संघ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस दौरान संतोष को अध्यक्ष व सतीश कुमार साव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही मनमानी वृद्धि का विरोध करते हुये माल भाड़ा बढ़ाने शासन-प्रशासन से मांग करने निर्णय लिया गया। 6 महावीर इंटरनेशनल शाखा लालबर्रा एवं देव नेत्रालय संस्था के सहयोग से लालबर्रा में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे लालबर्रा ब्लाक सहित आसपास के लगभग 152 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई.. जिसमे से 80 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन हुआ... बाकि सामान्य मरीजो को दवाई वितरित की गई । 7 गढ़वाल सामाजिक संगठन रजिस्टर्ड एनजीओ हीरापुर के अध्यक्ष रविंद्र नागेश्वर व अन्य के विरुद्ध भवन निर्माण कार्य में सांसद निधि व सामाजिक राशि के दुरुपयोग, अनियमितता तथा भ्रष्टाचार कर गबन करने वालों पर अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग आवेदक सचेंद्र सिलेकर द्वारा जिला कलेक्टर से की गई थी।