क्षेत्रीय
सीहोर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान निमार्णाधीन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और अंतरराष्ट्रीय मापदंडो के अनुसार निर्माण कराए जाने के कलेक्टर को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान करते हुए गेहलोत ने कोरोना की गाइड लाइन को लेकर कहा कि गाइड लाइन समय-समय पर आ रही हैं और आती रहेगी, इसके लिए सरकार काम कर रही है। वहीं लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा कि किसी अपराध को रोकने के लिए यदि कानूनी प्रावाधान नहीं है और एसा प्रावधान कर रही है तो अच्छी बात है।