क्षेत्रीय
03-Apr-2022

इस वर्ष 9 दिन की होगी चैत्र नवरात्रि जल चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने की आदिशक्ति दुर्गा की उपासना माता पांढरी पाठ के मंदिर में लहराया ध्वज मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने मातारानी के दरबार में टेका माथा आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से गूंजा शहर सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई अपने आराध्य भगवान की जयंती शक्ति स्वरूपा आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रा पर्व शनिवार से प्रांरभ हो चुका है। नगर सहित ग्रामीण अंचलों मे स्थित देवी मंदिरो मे पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ जवारा व घट स्थापना की गई। सुबह से ही शहर के प्रमुख माता मंदिरो मे मातारानी को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने श्रद्धालूओं की भीड़ रही। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही शक्ति की भक्ति व उपासना का क्रम प्रांरभ हुआ जो देर रात तक चला। इस दौरान माता मंदिरों मे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए गए। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि ९ दिन की हो रही है। १० अप्रैल को जवारा व कलश विसर्जन कर ११ अप्रैल को रामनवमी पर्व जिले भर मे धूमधाम से मनाया जाएगा। लांजी। वारी के प्रसिद्ध पांढरी पाठ माता मंदिर में 111 फीट उंची धर्मध्वज पताका के शुभारंभ अवसर पर लोगों का भारी हुजुम उमड़ा पढ़ा, इस ध्वजा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजक कैलाश हुड़मे के शुभहस्ते किया गया विदित हो प्रतिवर्ष वारी मंदिर में भव्य तौर पर ही नवरात्रि के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है लेकिन इस बार नवरात्रि और ध्वजारोहण के साथ मशहूर हस्तियों के आगमन ने कार्यक्रम को भव्यतम रूप प्रदान किया। 02 अप्रैल का दिन वारी मंदिर के ध्वजारोहण किया गया उल्लेखनीय है कि वारी मंदिर से जब कलश यात्रा ग्राम के भ्रमण के लिए निकलती है उस दौरान मंदिर की सिडिय़ों से प्रवाहित होता जल मन को नदी में चलते हुए सिडिय़ां उतरने का आभास कराता है। इस कार्यक्रम में मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ हेलिकाप्टर से वारी पंहुची तो लोगों में अपनी मशहूर गायिका के प्रति दिवानगी साफ दिखाई दीए ढोल ताशे की संगीतमय धुन के साथ उन्हे मंदिर परिसर लाया गया जहां से पालकी पर बिठाकर उन्हे मंदिर के भीतर ले जाया गया जहां नेहा कक्कड़ ने माता पांढरी पाठ के श्रीचरणों में माथा टेककर आशिर्वाद लिया । सिंधी समाज के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य भगवान आयोलाल झूलेलाल सांई (चैट्री चंड) जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिंधी मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह पूजा अर्चना कर मोदक पूजा कर महाआरती की गई। इस दौरान सुबह सिंधी समाज के युवाओं द्वारा नगर में बाईक रैली भी निकाली गई। बाईक रैली को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये सिंधु भवन में पहुंच समापन हुई। सिंधु भवन में भंडारा व महाप्रसाद वितरण किया गया और विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सिंधी समाज द्वारा शाम को नगर में आयोलाल झूलेलाल सांई की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर मु यालय सहित जिले भर में २ अप्रैल हिन्दु नव वर्ष को गुड़ी पाड़वा पर्व आस्थापूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं व पुरूषों ने मराठी परिधान में सज संवरकर गुड़ी पाड़वा को नए अंदाज में सेलिब्रेट किया। महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा घर में नए वस्त्रों को धारण कर विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि गुड़ी पाड़वा को नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बांस में नई साड़ी पहनाकर उस पर तांबे या पीतल के लोटे को रखकर गुड़ी बनाई जाती है और उसकी पूजा की जाती है। राजस्थान के दौसा में एक प्रसूता की अत्यधिक रक्तस्राव से मौत मामले में दबावपूर्वक स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. अर्चना शर्मा के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर से व्यथित होकर महिला चिकित्सक द्वारा सुसाइड नोट छोड़, फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने से चिकित्सा जगत में शोक का माहौल है। इसी के विरोध में आइएमए के आव्हान जिले में आज बंद का आव्हान किया है। जिसके तहत २ अप्रैल को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर ओपीडी प्रातः ८ बजे से लेकर शाम ६ बजे तक पूरी तरह से बंद रखी गई है। इस दौरान चिकित्सक किसी भी प्रकार से ओपीडी में मरीजो की जांच नहीं करेंगे। इस दौरान चिकित्सकों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।


खबरें और भी हैं