क्षेत्रीय
16-Jun-2022

1 छिंदवाड़ा की माटी का लाल कश्मीर में शहीद जिले भर में छाया शोक 2 भाजपा ने जारी की पार्षद पद के प्रत्याशियों की लिस्ट वार्ड नंबर 35 को छोड़कर सभी वार्डों में पार्षद प्रत्याशी घोषित 3 नगरीय निकाय के चुनाव में नामांकन दाखिल करने लगी भीड़ एक-दो दिन में दाखिल करना होगा नामांकन 4 वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस पार्षद पद को लेकर मचा घमासान कांग्रेस कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे क्षेत्रवासी 5 पेट्रोल डीजल पंप बंद होने की अफवाह देर शाम से पेट्रोल पंपों में लगी वाहनों की लंबी भीड़ बारात से लौट रही तेज रफ़्तार बुलेरो बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम कोरामऊ में सड़क किनारे सूखे कुएं में जा गिरी। जिसमें बुलेरो पर सवार 7 लोगों की मौत हो गई है। जब 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक खमारपानी से बारात भाजीपानी के सुखराम भलावी के घर आई थी। देर रात शादी के बाद कुछ बाराती अपने निजी वाहन से लौट रहे थे।मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम कोरामऊ के पास सामने से बाइक आने के कारण बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखे कुए में जा गिरी। जिसमें बुलेरो पर सवार 10 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो पहिया वाहन में सवार 3 लोगो के साथ बुलेरो में सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए।बुलेरो को क्रेन की मदद से निकालकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा घायल मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में घायल मरीजों को देखने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल पहुंच गए थे। कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के रोहना ग्राम निवासी भारत यदुवंशी शहीद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा की माटी के लाल भारत यदुवंशी इंडियन आर्मी में दुर्गा मोहल्ला बॉर्डर पर पदस्थ थे। बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान आतंकियों ने चेक पोस्ट पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने ग्रेनाइट से हमला किया था। इस आतंकी मुठभेड़ के दौरान छिंदवाड़ा जिले के भारत यदुवंशी बुरी तरह घायल हो गए थे देर रात को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली। शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव देह शुक्रवार को ग्राम रोहना में लाया जाएगा। छिंदवाड़ा जिले की माटी के लाल भारत यदुवंशी के शहीद होने से पूरे जिले में मातम पसरा हुआ है। उनके गृह ग्राम रोहना में शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बता दे कि भारत यदुवंशी के भाई नारद यदुवंशी भी सेना में ही पदस्थ हैं। वे अवकाश में छिंदवाड़ा आए हुए थे। जिन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए घटना के संबंध में जानकारी दी। इस बीच शहीद भारत यदुवंशी का बॉर्डर पर तैनात एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लोग बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पालिक निगम चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। वार्ड नंबर 35 को छोड़कर सभी वार्डों में भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद कुछ पूर्व पार्षद और दावेदार जिन्हें टिकट नहीं मिली है उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। टिकट नहीं मिलने की शिकायत को लेकर लगभग 30 पूर्व पार्षद और 8 दावेदार जबलपुर के संगठन कार्यालय पहुंचे हैं। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के नगर पालिक निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पार्षद पद के दावेदारो कि भीड़ देखी जा सकती है। पार्षद पद नामांकन के लिए सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं ऐसी स्थिति में राजनीतिक दल से टिकट मांगने वाले दावेदार अपना नामांकन फॉर्म संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर रहे है। वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी के लिए टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस वार्ड में लव कुश ठाकुर और जसपाल रिंकू नैय्यर दोनों ही प्रत्याशी कांग्रेस की टिकट मांग रहे हैं। गुरुवार को राजीव गांधी कांग्रेस भवन में रिंकू नैय्यर के समर्थक उन्हें टिकट दिए जाने की मांग को लेकर कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों को रिंकू नैय्यर को टिकट दिए जाने ज्ञापन दिया। शहर के पेट्रोल पंपों में गुरुवार शाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। पेट्रोल और डीजल पंप संचालक हड़ताल में जा रहे हैं ऐसी अफवाह के कारण पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। जबकि इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके संगठन के द्वारा कोई हड़ताल नहीं की जा रही है। यह एक अफवाह मात्र है। गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार के दिन संस्था प्राचार्य और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पुन: मूल्यांकन फीस माफ किए जाने की मांग की है। गर्ल्स कॉलेज सांसद प्रतिनिधि रेशमा खान के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया है। कुलपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में छात्राओं ने बताया है कि शिक्षण सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन का जो रिजल्ट आया है। उसमें एमए और एमएससी की छात्राओं को एक ही विषय पर शून्य,एक,दो और तीन नंबर दिए गए हैं। जबकि कुछ छात्राओं को एक या दो नंबर कम मिलने पर फेल कर दिया गया हैं। छात्राओं ने इस मामले में शुल्क माफ किए जाने की मांग प्रबंधन और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से की है। केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में विद्यार्थियों शिक्षकों के द्वारा योग किया गया। विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को योग के फायदे बताये गए। गुरुवार को बीते दिनों देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टर दंगाई भीड़ द्वारा मचाये गए उत्पाद के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छिन्दवाड़ा द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को अपनी 7 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।विहिप जिला मंत्री संतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं, वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रकट उत्सव श्री राम नवमी पर देशभर में शोभायात्रा ऊपर पथराव और हमले किए गए। जिसके कारण अनेक स्थान पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी। दंगा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की गई है।


खबरें और भी हैं