1 जबलपुर में घरेलू गैस के दुरुपयोग को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। हनुमानताल सीएससी अखिलेश गौर ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस और हनुमानताल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भानतलैया में एक अवैध रिफलिंग सेंटर में दबिश दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने रिफलिंग सेंटर से 22 घरेलू सिलेंडर और रीफिलिंग में उपयोग की जाने वाली एक मोटर जब्त की है अड्डे के संचालक राजाराम को गिरफ्तार किया है। मौके से एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। यह अवैध रूप से ऑटो में गैस भरने का संचालित हो रहा था । 2 जबलपुर से कटनी के बीच अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। ट्रेन की स्पीड बढ़ाने में बाधा साबित हो रहे सिहोरा में हिरन नदी पर बने पुल के भारी भरकम गर्डरों को रेलवे ने बदल दिया है और अब ट्रेन्स की स्पीड़ बढ़ाई जाएगी। ट्रेन्स की स्पीड बढ़ाये जाने से इस ट्रेक पर लोकल ट्रेन का संचालन भी शुरू हो सकेगा। रेलवे ने गर्डरों को बदले जाने का एक वीडियो जारी कर अपने दावे का सुबूत पेश किया है। 3 रेलवे कोचिंग डिपो में का काम करने वाले संविदा कर्मचारी आज से अपने वेतन और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये हैं। धरने पर बैठने वाले कर्मचारियों का कहना है कि हमे वेतन समय पर नहीं मिलता है और कम भी दिया जाता है। जिस वायदे के साथ हमें काम पर रखा गया था उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। हमने अपनी जायज मांग से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था पर बात अब भी अधूरी है। अब तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है और हमें इंसाफ नहीं मिल जाता है। 4 यादव कॉलोनी पुलिस चैकी स्थित शताब्दीपुरम कॉलोनी जेडीए के एक मकान पर कब्जा कर उसमे अनैतिक गतिविधयां करने वाले बदमाशो के खिलाफ पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी,,वैशाली मेश्राम ने बताया कि शताब्दीपुरम जेडीए कॉलोनी में अवैध तरीके से कुछ बदमाशो द्वारा उनके घर के ऊपर वाले फ्लोर में बने मकान में कब्जा करते हुए उसमे आए दिन शराबखोरी,के साथ साथ अनैतिक कार्य किया जाता है। इसका विरोध किया गया तो उक्त बदमाशों द्वारा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही ह। इसकी शिकायत यादव कॉलोनी पुलिस चैकी में भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुइ है। पीड़ित महिला ने आज डीएसपी तुसार सिंह को बताया कि वह अपनी बिल्डिंग में अकेली रहती है,,आएदिन बदमाश प्रवत्ति के युवक कब्जा किये हुए मकान में आकर शराब खोरी कर गाली गलौच करते है,,वही मना करने पर जान से मारने की धमकिया देते हैं। बाइट--वैशाली मेश्राम--पीड़ित बाइट--तुसार सिंह --डीएसपी 5 खमारिया थाना अन्तर्गत घाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मंगलवार दोपहर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार खमारिया घाना क्षेत्र में रहने वाले अंकित नामक युवक ने उसी क्षेत्र की रहने वाली युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी युवक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए युवक फऱार हो गया था। ,बलात्कार की शिकार किशोरी ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी । परिजनों ने घटना की रिपोर्ट खमारिया थाने में दर्ज कराई,, बाइट--निरूपा पांडेय।--थाना प्रभारी खमारिया 6 पिछले दिनों हुई नगर निगम सफाई कर्मी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि नगर निगम के सफाई कर्मी केशव को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो सीएसआई पर लॉर्डगंज थाना पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है जबकि मृतक केशव ने अपनी मौत के पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था जिसमें उसने नगर निगम के दो सीएसआई पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था और बताया था कि उनकी प्रताडऩा से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है इसके बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है इसको लेकर आज परिजन ासमाजसेवियों के साथ जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की। बाइट दिलीप सेन कर्मचारी नेता नगर निगम बाइट पदमा जी परिजन 7 नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जबलपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है... इसके तहत गोरखपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 390 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं...... आरोपी इसे नशे के आदी लोगों को बेचने का काम करता है.... गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पांडे को सूचना मिली थी क्षेत्र में नशे का इंजेक्शन बेचने और खरीदने का काम जोरों पर चल रहा है... बाइट राहुल परमार सब इंस्पेक्टर गोरखपुर थाना 8 हाईकोर्ट ने तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि एथेनॉल मिले डीजल-पेट्रोल पर टैक्स लेने का क्या प्रावधान है। क्या एथेनॉल मिले डीजल-पेट्रोल पर पांच प्रतिशत से अधिक टैक्स नहीं लिया जा सकता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त नोटिस जारी किया है। दरअसल डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। 9 रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों द्वारा काम के लिए रिश्वत लेने के कई आरोप लगे लेकिन प्रशासन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। हाल ही में समाजशास्त्र विभाग के एक विद्यार्थी ने कर्मचारी पर एक हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार रिश्वत नहीं मिलने पर कर्मचारी ने उसकी छात्रवृत्ति के आवेदन मे छेड़छाड़ की। इस संबंध में विभाग प्रमुख को विद्यार्थी ने शिकायत दी है। समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के विद्यार्थी वीरेंद्र कुमार चैधरी पिता स्वर्गीया नारायण प्रसाद चैधरी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया। वह अनुसूचित जाति वर्ग से आता है। परिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति पर ही अध्ययन कर रहा है। उसके द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने पर विभाग में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र कनौजिया ने उससे एक हजार रुपये की मांग की। इस राशि को देने से इंकार किया तो कर्मचारी ने आवेदन में छेडख़ानी करते हुए मेरी छात्रवृत्ति की राशि को कम करवा दिया।