अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर जब से वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई है, तब से वह अपने कंटेट और दूसरी बातों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज के साथ विवाद अब काफी गहर गया है. राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने इस वेब सीरीज का विरोध किया है ... संस्कृति बचाव मंच ने रोशनपुरा चौराहे पर लगे तांडव वेब सीरीज के पोस्टर फाड़े और पोस्टर पर कालिख पोती...वेबसीरीज के पोस्टर फाड़े और कालिख पोती संस्कृति बचाव मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं पर ठेस है . दरअसल, इस वेब सीरीज में विवाद के बीच का सीन जीशान के शिव से जुड़ा है, जहां उसे भगवान शिव के रूप में तैयार किया गया है. इस सीरीज में यह दिखाया गया है कि आज के समय में राम कैसे ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. जब अमेज़न प्राइम वीडियो पीआर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्लेटफॉर्म कोई "जवाब नहीं देगा.