क्षेत्रीय
गैस कांड की बरसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे । जहां उन्होंने गैस कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित । श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरु भी मौजूद रहे । इस दौरान सीएम शिवराज ने गैस पीड़ित विधवाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि 2019 में जिन कल्याणी महिलाओं की पेंशन बंद हो गई थी उसे दोबारा चालू किया जाएगा । और ₹1000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी । इसके अलावा उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गैस कांड में मारे गए लोगों के लिए यूनियन कार्बाइड पर जहरीले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन कर एक स्मारक भी बनाया जाएगा ।