क्षेत्रीय
16-Jul-2021

1 कोतवाली थाना क्षेत्र कलेक्ट्रेट बंगले के पास हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया है। कोतवाली टीआइ मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि एक मालवाहक वाहन गुरैया की तरफ से आ रहा था। गुरैयानाका पर तेज रफ्तार वाहन ब्रेकर से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में शहर की तरफ से दो अलग-अलग दोपहिया से जा रहे अनिल निवासी खैरवाडा एवं पवन निवासी बजरंग नगर आ गए। दोनों की मौत हो गई, वही माल वाहक वाहन का चालक गम्भीर रूप घायल है। 2 आगामी दिनों में इदुज्जहा और गुरु पूर्णिमा पर्व को शांति,सद्भाव एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाने के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक हुई....शांति समिति की बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।बैठक के दौरान कलेक्टर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए सदस्यों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों की जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा भी अपने अपने सुझाव जिला प्रशासन को दिए गए... जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आगामी सभी पर्व जिले में शांति सद्भाव के साथ कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाना सुनिश्चित करें। 3 जुन्नारदेव में हाईटेंशन बिजली के तारों में चिपक कर बिलावर कला ग्राम पंचायत निवासी अरुण यदुवंशी की घटनास्थल पर मौत हो गईद्यजिसकी दर्दनाक मौत से आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने एमपीईबी कार्यालय का घेराव किया द्य बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर राजीव रंजन ने बताया कि एक महीना पहले मृतक के पिता को बिजली पोल विस्थापन के लिए के लिए एस्टीमेट 7 हजार रुपये का दिया गया था द्य उनके द्वारा राशि जमा नहीं की गई द्य घटनास्थल पर मृतक के परिवार का खेत है द्य जहां मिट्टी पुराव करके अतिक्रमण किया गया है द्यखेत की ऊंचाई बढ़ने के कारण उपरोक्त घटना घटी द्य खेत में मिट्टी पुराव की शिकायत बिजली विभाग द्वारा एसडीएम, पुलिस एवं जनपद पंचायत को प्रेषित की गई थी द्य पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया द्य 4 जनपद पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी द्वारा छिंदवाड़ा विकासखंड के सचिवों की एक बैठक ली, बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 5 जनपद पंचायत कार्यालय के समीप की ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के ग्रामीण कुआं का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है द्य पानी की समस्या के लिए महिलाएं अत्यधिक प्रताड़ित है द्यबुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि हैंड पंप चला कर हमारी हालत खराब हो रही हैद्य सरपंच सचिव इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैंद्य इसलिए आज एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया हैद्य ताकि पानी की समस्या का जल्द निराकरण हो सकेद्य पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 , 10 और 11 में नल जल योजना के द्वारा कुआँ के माध्यम से पीने के पानी की सप्लाई की जाती हैद्यजिस कुएं में अत्यधिक गंदगी है द्य ग्राम पंचायत द्वारा गंदा पानी लोगों को पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है द्यजिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे एवं सरपंच को सौंपी हैद्य 6 मप्र पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी में मीटर वाचकों के एरिया रोटेशन के आदेश के बाद छिंदवाड़ा सहित कई जिलों के मीटर रीडरों ने इसका विरोध करते हुए हड़ताल शुरू की। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीटर रीडरों की परेशानियों को समझते हुए पत्र लिखकर मीटर रीडरों की परेशानियों से अवगत कराया। जिसके बाद मप्र पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के अधिकारी सक्रिय हुए और हड़ताल कर रही मीटर रीडरों की यूनियन के नेताओं से बातचीत कर आश्वासन दिया कि मीटर रीडरों को होने वाली व्यावहारिक परेशानियों का समाधान किया जाएगा और किसी भी मीटर रीडर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, इसके बाद मीटर रीडरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर पूर्व की तरह काम शुरू कर दिया। 7 देवशयनी ग्यारस आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर निकाली जाने वाली दिंडी यात्रा को लेकर श्री विट्ठल रुकमणी के भक्तों में अत्यंत उत्साह व्याप्त हैं।सच्चिदानंद सेवा समिति श्री शिरडी साई मंदिर के कार्यक्रम सचिव एवं दिंडी यात्रा के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि आगामी 20 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दिंडी यात्रा श्री शिरडी साई मंदिर से श्री शिव गजानन मंदिर विवेकानंद कॉलोनी तक निकाली जा रही है,दोपहर 12 बजे महाआरती होगी । 8 जनपद पंचायत बिछुआ की ग्राम पंचायत घोराड़ में पदस्थ सचिव रामनाथ काकोड़े के असामयिक निधन पर उनके गृह ग्राम झामटा में परिजनों को पंचायत सचिव संघ के द्वारा जनपद सीईओ ममता कुलस्ते की मौजूदगी में 42 हजार रुपये की मदद राशि सौंपी गई। परिवार को मदद राशि देते समय पंचायत इंस्पेक्टर कैलाश गुहिया, आजाद पंचायत सचिव संघ के संभागीय अध्यक्ष शाहिद खान, ब्लाक अध्यक्ष रामकरण गोदेवार, सरंक्षक गोविंद बोबड़े के अलावा सचिव उमेश साहू, संदीप छेरके, बलराम बाघमारे, सुनील भास्कर, सहित अन्य मौजूद थे। 9 अंजुमन कमेटी द्वारा आज अंजुमन इंग्लिश मीडियम स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन अंजुमन सदर रूमी पटेल के द्वारा किया गया। 10 ब्लाक कांग्रेस कमेटी जुन्नारदेव द्वारा शुक्रवार शांति लाॅन में सांसद नकुल नाथ एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के 20 जुलाई को दमुआ आगमन कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर,कांग्रेस पर्यवेक्षक हरि वर्मा, ,ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, सहित सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 11 जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायत ठाकरवाडी मे गौशाला का बुरा हाल है,जंहा पशुओं के लिए चारे की कमी है साथ ही समय पर पशु चिकित्सक के द्वारा ईलाज ना करने के करण गौशाला मे गौ वंश मर रही है ।गौशाला का प्रभार ग्राम पंचायत के मंडला ग्राम के समूह को सौपा गया है, ग्रमीणों ने बताया कि समूह को सरकार की ओर से समय समय पर संचालन हेतु राशि प्राप्त होने पर भी समूह द्वारा एवं ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच की सही देखरेख नही होने कारण गौशाला मे गौ वंश की मृत्यु हो रही है ।


खबरें और भी हैं