क्षेत्रीय
08-Mar-2021

आत्मनिर्भर भारत,आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, के उद्देश्य को साकार करने के लिए पथ विक्रेतायो ने जनांतर्गत आज विधायक निधि से पथ विक्रेता भाइयों/बहनों को गुमठी एवं हाथ ठेलों का वितरण किया। क्योकि गरीबो की जिंदगी को आसान और सुखद बनाना ही माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी सहित हमारी राजनीति का ध्येय है। थोड़ी सी सहायता देकर हम गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करें ...


खबरें और भी हैं