क्षेत्रीय
07-Jan-2021

1 संजीवनी नगर और क्राइम ब्रांच ने गत रात को चार महीने से संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। धनवंतरी सागर कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने दो युवतियां और सात युवकों को गिरफ्तार किया। सेक्स रैकेट संचालित करने वाला सरगना इंदौर का होटल संचालक है। वह किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था। उसके खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है। पूछताछ में कुछ और खुलासा हो सकता है। 2 पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह को रेलवे बोर्ड ने राजभाषा के क्षेत्र में अति-प्रतिष्ठित माने जाने वाले कमलापति त्रिपाठी राजभाषा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे पर भारत सरकार की राजभाषा नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के गठन के उपरांत राजभाषा प्रयोग-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाले आप पहले महाप्रबंधक हैं. 3 अभी जबलपुर में कोरोनावायरस कहर खत्म नहीं हुआ था की मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक ने शासन प्रशासन को अलर्ट मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है । खतरे जिसको देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बताया गया कि बर्ड फ्लू को लेकर अधिकारियों की बैठक की गई है संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है साथ ही बर्ड फ्लू को देखते हुए एक रैपिड एक्शन टीम भी बनाई गई है साथ ही प्रवासी पक्षियों जोकि बरगी डैम नर्मदा नदी के किनारे आते हैं उनके लिए भी सर्विलेंस को देखते हुए पक्षियों का सैंपल लेने के लिए टीम गठित की गई है हालांकि अभी तक जबलपुर आसपास के जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला अभी प्रकाश में नहीं आया है फिर भी जबलपुर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं. वही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि पक्षियों का सैंपल सैंपल लेकर उन्हें भोपाल लैब में भेजा जाएगा अगर संबंधित वायरस की पुष्टि होती है तो प्रोटोकॉल के हिसाब से आगे दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे हालांकि जबलपुर जिले में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसको लेकर कोई प्रोटोकॉल जारी किया जाए. 4 पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर कांग्रेसजनों ने पूर्व केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में नगर नगर कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर कांग्रेस ने सिविक सेंटर से नगर निगम कार्यालय तक मार्च निकालते हुये पहुंचे। कांग्रेस जनों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा गरीबी रेखा सूची से नाम काटने में पक्षपात किया जा रहा है। इस अवसर पर एक ज्ञापन भी आयुक्त के नाम सौंपा गया। 5 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश के जरिये नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारी के निलंबन पर रोक लगा दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी ने कलेक्टर को यह छूट प्रदान की है कि यदि वे चाहे तो याचिकाकर्ता को चुनाव ड्यूटी से अलग कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद में पदस्थ कर्मी की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि वे मूल कार्य के साथ समय-समय पर अन्य कार्य भी करते हैं। इसी बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें विधानसभा के एक मतदान केन्द्र में मतदाताओं के फोटो दुरुस्त करने का काम सौंपा। समय पर काम पूरा नहीं होने पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया। 6. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के बीच एक अच्छी खबर है। जबलपुर समेत पूरे देश के सभी जिलों में कल कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। ड्राई रन में ठीक वैसा ही वैक्सीनेशन सेशन प्लान किया गया है, जैसा असल में टीका लगाते वक्त होगा।वैक्सीनेशन की इस मॉक ड्रिल के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें जिला चिकित्सालय विक्टोरिया, मेडिकल हॉस्पिटल और मेट्रो हॉस्पिटल शामिल हैं। तीनों ही जगह क्रमशरू 1-1 सेशन होगा और प्रत्येक में 30 व्यक्ति शामिल होंगे। हर सेशन में 5 लोगों की टीम होगी, जो टीका लगवाने आए व्यक्ति के डॉक्यूमेंट की जाँच से लेकर टीका लगने और फिर ऑब्जर्वेशन में रखे जाने तक कि सभी जिम्मेदारियाँ निभाएँगी। 7. जिले में आठ दिन से छाए बादल अब पूरी तरह से छंट गए हैं। यही कारण रहा कि गत रात न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। पारे में गिरावट की एक बड़ी वजह हवाओं की दिशा में परिर्वतन भी है। दो किमी की रफ्तार से चल रही उत्तरी हवाओं ने गुरुवार की सुबह ठंड का अहसास करा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों से आ रही गलन भरी हवा से अभी पारा और नीचे जाएगा। पर आज को नजारा बदला हुआ नजर आया सुबह ठंड का अहसास होते ही लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े। बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस था। 8 सिवनी जिले की शराब अवैध तरीके से जबलपुर में खपाई जा रही थी। बरगी पुलिस ने आज सुबह कालादेही के पास एक कार से दो लाख रुपए की 36 पेटी अवैध शराब जब्त की। आरोपी उक्त शराब सिवनी के बरघाट स्थित देशी शराब की दुकान से सस्ते में खरीद कर ला रहा था। बरगी पुलिस ने रोका, तो वह कार लेकर भागने लगा। पीछा कर बरगी पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को आज तड़के सूचना मिली की सिवनी से कार में भरकर शराब लाई जा रही है। इस पर टीम ने एनएच-34 पर ग्राम कालादेही के पास प्रकाश ढाबा के सामने घेराबंदी की। धूमा की ओर से कार एमपी 20 सीजे 3934 आती हुई दिखी। पुलिस ने रोका, तो उसने रफ्तार बढ़ा दी। पीछा कर पुलिस ने कार रोकी और ड्राइवर सीट पर मौजूद राम मंदिर बेदीनगर गढ़ा निवासी वीरेंद्र सिंह ठाकुर को दबोच लिया। 9 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कुछ छात्रों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पहले ये स्टूडेंट्स छात्राओं के नाम पर लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे फिर हॉस्टल में भी घुस गए। इनकी बेशर्मी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। छात्राओं की शिकायत पर छह एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। घटनाक्रम की जांच के लिए कमेटी भी बना दी गई है। रिपोर्ट पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के अनुसार एमबीबीएस2019 बैच के छह छात्र मंगलवार की रात गल्र्स हॉस्टल क्रमांक-5 में पहुंचे। काफी देर तक वे बाहर खड़े होकर हंगामा करते रहे। उनकी हरकतों से छात्राएं दहशत में आ गईं और अपने-अपने कमरों को बंद कर लिया। हुड़दंगी छात्राओं के नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। फिर हॉस्टल में घुसकर दरवाजा पीटने लगे। कुछ छात्राएं निकलीं तो उनके साथ गालीगलौज की गई। जब छात्राएं इधर-उधर फोन लगाने लगीं, तब जाकर छात्र वहां से भागे। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 6 जनवरी को 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 725 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 36 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 28 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 088 हो गई है और रिकवरी रेट 95.85 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं