क्षेत्रीय
10-Jun-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कोसमी स्टेट हाईवे घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है रोड मे दरारें करोडो की लागत से इस रोड का निर्माण किया जा रहा है . अभी इछावर से सीहोर क्रिसेंट होटल तक और इछावर से नादान घाट तक निर्माण कार्य जारी है सड़क में कई स्थानो पर लोहे के सरियो का उपयोग भी नही किया जा रहा । सड़क में कई स्थानों पर रोड मे दरारें दिखाई देने लगी जो कंपनी के निर्माण कार्य की पोल खोल रही है। एक और सडक पर गिट्टी दिखाई देने लगी है।तो दुसरी और रोड दरारो की शुरुआत होने लगी है अब इस सड़क का आगे क्या हाल होगा ।


खबरें और भी हैं