क्षेत्रीय
03-Apr-2021

1 पुलिस कर रही चालान जिले की पुलिस का अमला इस समय दोहरी जबावदारी निभा रहा है। पुलिस नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर तो कार्यवाही कर ही रही है साथ ही कोरोना गाइड लाइन तोडने वालों को भी दबोचा जा रहा है। पुलिस चैराहों पर अवरोधक खड़े कर अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रही है। नियम तोडने वाले वाहन चालकों और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्यवाही से पुलिस सरकारी खजाना भी भर रही है। 2 दिशा की बैठक संपन्न जिले के विकास और कोरोना संक्रमण की अगली तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय में दिशा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद राकेश सिंह के अलावा जिले के सभी विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विधायकों ने विकास से संबंधित अपने सुझाव पेश किये। प्रशासन ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये तैयारी की गई अगली कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। 3 किसान जला रहे नरवाई कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में वे किसान रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं जो खेतों में नरवाई जलाने पर आमादा हैं। यह जानते हुए भी कि नरवाई जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से नागरिकों को कोरोना के गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है, वे मनमानी से बाज नहीं आ रहे। भेड़ाघाट के धर्मपुरा गांव में एक किसान ने कई एकड़ खेत की पलारी यानि नरवाई में आग लगा दी। तमाम ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोका परंतु वह नहीं माना और देखते ही देखते नरवाई से आग की लपटें उठने लगीं। गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद जलाई गई नरवाई से आज सुबह तक धुआं उठता रहा। भेड़ाघाट का धर्मपुरा ही नहीं बल्कि जिले भर में तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों की नरवाई जलाने पर जोर दे रहे हैं उनके ऐसा करने से कोरोना के गंभीर संकट का अंदेशा बना हुआ है 4 ट्रेन में ढुल रहा मांस इन दिनों ट्रेनों में यात्री के साथ लगेज भी बड़ी मात्रा में जा रहा है लेकिन इन पार्सल में क्या और कहां जाना है इस बारे में पार्सल विभाग के अन्य किसी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को पता नहीं होता। इसका फायदा उठाकर कई बार आपत्तिजनक और अनाधिकृत वस्तुएं भी भेजी जा रही हैं। इनमें मांस और मदिरा भी शामिल है। रेलवे न तो इनकी जांच करता है और ना ही किस तरह की आपत्ति उठा रहा है । दयोदय से चलकर जबलपुर आने वाली ट्रेन में प्रतिदिन आधा सैकड़ा से ज्यादा मांस के कार्टून बुक होकर जबलपुर पहुंच रहे है। सुबह ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारने के बाद मांस के कार्टून पार्सल ऑफिस के समीप एकत्रित कर रखे जा रहे है, जहां पर इसकी बदबू से लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। 5 बैग लूट कर भागे बाइक सवार कैंट थाना क्षेत्र में यादगार चैक से पहलवान बाबा चैक के बीच साइकिल से जा रही युवती की साइकिल के बकेट में रखा बैग बाइक सवार दो युवक लेकर भाग गए। युवती ने राहगीरों को मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आरोपित तेज रफ्तार से भाग गए। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 6 हटाए जाएँगे फ्लाईओवर में बाधक 382 अतिक्रमण दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर निर्माण में बाधक बने 382 अतिक्रमणों को नगर निगम और नजूल विभाग मिलकर अलग करेंगे। नगर निगम, नजूल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि 282 बाधक मकान, दुकान और अन्य तरह के अतिक्रमण को नगर निगम अलग करेगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। 100 ऐसे अतिक्रमण जो खासकर निर्माण एरिया के टर्निंग में आते हैं, इनको नजूल विभाग द्वारा हटाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग फ्लाईओवर निर्माण के लिए जो भूमि लेगा उसके लिए मुआवजा भी अदा करेगा। इसके लिए राज्य शासन ने 161 करोड़ रुपए की राशि हाल ही में स्वीकृत की है। 7 तीन दिन तक आधे शहर को नहीं मिल पाएगा पानी भरी गर्मी में आधा शहर एक नहीं पूूर तीन दिन तक पानी के लिये त्राहि-त्राहि करेगा। दरअसल रमनगरा की पुरानी 1300 एमएम की जीआर पाइप लाइन अक्सर फूट जाती है। इससे परेशान नगर निगम ने उस लाइन के समानांतर दूसरी लाइन डालने का काम शुरू किया जो पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी नई लाइन का मिलान नहीं किया गया है। यह मिलान 3 स्थानों पर होना था जिसमें से 2 जगहों पर मिलान करने के साथ ही वॉल्व भी लगाए जा चुके हैं लेकिन असली काम मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट के सामने होना है। इसे मार्च में ही किया जाना था, लेकिन अधूरी सड़क के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब जबकि अप्रैल शुरू हो चुका है और गर्मी भी तीखे तेवर दिखा रही है, ऐसे में नगर निगम ने पाइप लाइन के मिलान का निर्णय लिया है। 8 गोराबाजार सब स्टेशन लोकार्पित शहर में अब बिजली सप्लाई कभी बाधित नहीं होगी। नया गांव 220 केवी सब स्टेशन या विनोबा भावे में कोई फाल्ट भी आता है, तो गोराबाजार के नए 220 केवी सब स्टेशन से सप्लाई होगी। 30 करोड़ की लागत से तैयार इस नए सब स्टेशन का आज सीएम शिवराज सिंह चैहान ने वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह एवं केंट विधायक अशोक रोहाणी स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस सब स्टेशन से सैन्य क्षेत्रों के अलावा उद्योगों को भी भरपूर बिजली मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार शहर के लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अब बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। वोल्टेज, ट्रिपिंग की दिक्कतें नहीं सताएगी। 9 उडन दस्ते के सिपाही पर कंटेनर चढ़ाया जबलपुर के बरगी के आगे चाकघाट में आरटीओ के संभागीय उडनदस्ते के सिपाही को कंटेनर से कुचलकर ड्राइवर ने जान लेने की कोशिश की गई है। चेकिंग के लिए रोके जाने पर ड्राइवर ने सिपाही के ऊपर ही कंटेनर चढ़ा दिया। कंटेनर का पहिया उसके दोनों पैरों को कुचलते हुए निकल गया। आरक्षक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरगी पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर भाग निकला। आरटीओ के मुताबिक सिपाही चाकघाट में तैनात है। 10 हीरा स्वीट्स में बिक रहा फफूंद वाला पीजा बेस ऊंची दुकान का फीका पकवान...यह बात चरितार्थ हो रही है जबलपुर के प्रसिद्ध हीरा स्वीट्स में। चैनल बनाकर मिठाई की दुकानें मोनोपाली की तर्ज पर संचालित करने वाले हीरा स्वीट्स के प्रेमनगर आउटलेट में फफूंद लगा पीजा बेस बेचा जा रहा है। हीरा स्वीट्स में बेचा जा रहा यह पीजा बेस गर्मी के इस मौसम में संक्रामक रोगों के प्रसार का कारण भी हो सकता है। गत शाम हीरा स्वीट्स के प्रेमनगर आउटलेट से पीजा बेस खरीदने वाले सुरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी कर लोगों से जागरूक रहने को कहा। 11 अब नहीं संभले तो बहुत मुश्किल होगी जबलपुर. मेडिकल कॉलेज जबलपुर के कोविड प्रभारी डॉ.संजय भारती ने कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इतने गंभीर मामले सामने आ रहे हैं कि लग रहा है कि अभी नहीं संभले, तो स्थिति बहुत भयानक होगी। उन्होंने वीडियो के जरिए जबलपुर की जनता से अपील करने के साथ-साथ जरूरी गाइड लाइन भी बताईं। पिछले साल से ज्यादा बुरे हालात हो सकते हैं 12 वक्फ कब्रिस्तान ग्राम बढ़ैयाखेड़ा भोपाल में वक्फ सम्पति के रूप में रजिस्टर्ड है, इसके बाबजूद अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्रिस्तान के गेट पर दो ताले डालकर वक्फ सम्पत्ति पर अवैध रूप से मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश पर अघोषित रोक लगा दी है। वक्फ कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष शेख शहीद और सचिव शेख शमसुद्दीन ने कहा कि बढ़ैयाखेड़ा निवासी शेख शमसाद के एक वर्षीय पुत्र जुबैद रजा का निधन हो गया था, मासूम को दफनाने हेतु कब्रिस्तान का ताला खोलने अधिकारियों से गुहार की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा, स्थानीय ग्रामवासियों के दबाव के बाद अधिकारियों द्वारा कब्रिस्तान के गेट पर अवैध रूप से लगाये गए ताले को खोला गया तब कही जाकर घण्टो बाद मासूम बच्चे को दफन किया जा सका।


खबरें और भी हैं