दमोह उपचुनाव में हार के बाद भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई है मंगलवार को भिंड जिले के अवनीश शर्मा गुड्डू भैया की घर वापसी हुई । उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस दौरान अमरीश शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर पार्टी छोड़ी थी लेकिन अब यह आजीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे । वही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा अमरीश शर्मा की आज घर वापसी हुई है । और अब वह पूरी निष्ठा के साथ भाजपा के लिए काम करेंगे इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संगठन के विस्तार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि संगठन का विस्तार कुछ घंटों में हो सकता है । और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ होने वाली मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया ।