क्षेत्रीय
अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने आज विधानसभा में बजट उपरांत होने वाली कार्यवाही के दौरान विधानसभा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किए गए कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । जज्जी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा विभाग द्वारा सड़कों के लिए दी गई राशि एवं नये कार्यो का समर्थन करते हुये दौरान करीब 5 मिनट तक सदन में अपनी बात रखी। इसके अलावा विधायक जज्जी ने राणा शशिन्द्र चौहारे से आवरी तक की सड़क की भी मांग विधानसभा में उठाई ।