संस्कारधानी के ख्यातिललब्ध संत, संत समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगद्गरू डॉ.श्याम देवाचार्यजी महाराज का कोरोना के गंभीर संक्रमण के चलते स्वगर्वास हो गया है। उनकी पार्थिव देह को आज कोरोना प्रोटोकाल के तहत नर्मदा तट स्थित गीताधाम के पीछे पावन भूमि में पंचतत्व में विलीन किया गया। डॉ.श्यामदेवाचार्य हरिद्वार कुंभ में कथा वाचन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये थे। गत शाम उन्हें गंभीर अवस्था में जबलपुर हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया गया था। उनके साथ करीब डेढ़ दर्जन शिष्य भी गये थे जो इस समय आइसोलेट चल रहे हैं। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे शहर में शोक की लहर छा गई। प्रशासन को भक्तों का सैलाब रोकने के लिये बीती रात से लेकर आज अंतिम संस्कार से पहले तक काफी मशक्कत करना पड़ी। अंतिम दर्शन न मिल पाने की वजह से शिष्य मंडल में काफी निराशा देखी गई।