क्षेत्रीय
12-Jun-2022

पैग बर साहब की शान में सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने से आक्रोश दोषियों को गिर तार कर कार्रवाई करने मुस्लिम समुदाय ने की मांग साले की १० क्रिया में शामिल होने जा रहा युवक सड़क र्दुघटना में घायल आप पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी ने टटोली प्रत्याशियों की नब्ज वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के नामों को लेकर हुई रायशुमारी लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम रानीकुठार के एक व्यक्ति द्वारा गत एक माह पूर्व पैग बर इस्लाम की शान में सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी लेकिन अब तक आरोपी की गिर तारी नहीं होने से जिले भर के मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व मस्जिदों के इमाम व समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूप पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर ३ दिन में आरोपी को गिर तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान एएसपी विजय डाबर ने ३ दिन के अंदर आरोपीको गिर तार करने का आश्वासन दिया गया है। किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव के समीप बस की टक्कर से बाईक सवार ३० वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजपुर उकवा निवासी चन्द्रशेखर पिता दर्शन दिवान को उपचार के लिए किरनापुर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर चोट अधिक होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिससे घायल को १०८ ए बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। आम आदमी पार्टी के बालाघाट जिला चुनाव प्रभारी याया कुरैशी ने रविवार को बालाघाट प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व नगरीय निकाय चुनाव के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली। जिसमें बालाघाट नपा के पार्षद पद उ मीद्वार व कार्यकर्ताओं की बैठक गोंदिया रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी ने प्रत्याशियों की नब्ज टटोलकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिला चुनाव प्रभारी ने बालाघाट नपा में सभी ३३ वार्डो में अपने प्रत्याशी खड़ा करने की बात कहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय द्वारा बैहर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गढ़ी की विजिट की गई। विजिट कै दौरान भेषज विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ अनुप सिंह तिड़गाम भी उपस्थित रहे। इस दौरान सेक्टर बैठक में उपस्थित सेक्टर सुपरवाइजरए ए एन एमए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आशा पर्यवेक्षक और आशा कार्यकर्ताओं से दस्तक अभियानए प्रथम तिमाही में ए एन सी का पंजीयन सिबेक फॉर्म विश्व रक्तदान 14 जून अनमोल पोर्टल डिलेवरी के लिए प्रसव की सम्भावित तारीख की ड्यू लिस्ट टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट एच बी एन सीए एस एन सी यू ए एन आर सी मे भर्ती हुए बच्चों का फॉलोअपए मलेरियाए टी बीए अंधत्व निवारणए परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के साथ साथ वर्तमान मे विवाहित बहुओ की समग्र आई डी बनाने हेतु उनकी ग्रामवार सूची लेकर रोजगार सहायक सचिव से संपर्क करने कहा गया।


खबरें और भी हैं