1. बालाघाट जमीन के मालिक ने एक ही जमीन को बेच कर दो लोगों से लिए रुपये और दूसरे के नाम से कर दी जमीन की रजिस्ट्री। फिर भी आश्वासन देता रहा और बाद मेें कह दिया कि अब तो मेरी जमीन बिक चुकी है अब मैं कहां से पैसे वापस लौटाने का मामला चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव का सामने आया है। ज्ञात हो कि वर्ष २००३ में जमीन मालिक ने किशोर गेवरीकर से रुपए मांगे थे और जमीन की रजिस्ट्री करने का इकरारनामा भी हुआ था और १७ हजार में जमीन मालिक द्वारा किशोर गेवरीकर को बेच दी गई और बाद मे जब उसी जमीन किमत ज्यादा आने पर वन विभाग के रेंजर को बेच दिया गया और उसके नाम रजिस्ट्री रेंजरी की मां के नाम से भी कर दी गई। 2. मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा खाद्य आपूर्ति अधिकारी का स्थानांतरण निरस्त हो जाने पर सहकारी कर्मचारियों ने रोष व्याप्त करते हुये २७ नव बर को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जिले से शीघ्र नहीं हटाये जाने पर २दिसम्बर को काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि शासन द्वारा १७ नवबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ की गई है। लेकिन अब तक सोसायटियों में काफी कम मात्रा में धान खरीदी की गई है। लेकिन २ दिसबर से सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से खरीदी पूरी तरह बंद हो जाएगी। 3 बालाघाट, कोतवाली पुलिस ने ग्राम बड़ी कुम्हारी में एक 35 वर्षीय युवक राजेन्द्र उर्फ मुन्ना की हत्या का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम कुहारी के ही प्रेमचंद उर्फ बिच्छी नगपुरे को गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। बताया जा रहा है कि उधारी के पैसे मांगने पर प्रेमचंद ने राजेन्द्र की हत्या की थी । 3. बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान की आड़ में व्यापारियों एवं दलालों द्वारा प्रदेश के बाहर यूपी एवं बिहार से धान बुलाकर खपाने की शिकायतों एवं यूपी एवं बिहार तथा उडीसा से घटिया एवं सस्तें धान तथा चांवल की खेप बुलाकर उन्हें धान उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग के माध्यम से खपाये जाने का खेल विगत वर्षों से चलाया जा रहा है। जिस पर राईस मिलर्स तथा अफसरों एवं अधिकारियों की सांठगांठ के कारण इस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। लेकिन 3-4 माह पहले केन्द्र सरकार के खादय मंत्रालय के उपायुक्त द्वारा की गई जांच में बालाघाट में मुर्गीदाना और पशु आहार स्तर का चांवल गरीबों को बांटे जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए धान की निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। 4. लामता बालघाट रोड़ में लगभग 4 बजे मोहगांव में मोटर साईकल एवं कार का टक्कर होने से भालेवाडा निवासी रेखलाल कालसर्पे उम्र 32 वर्ष के दाहिने पैर में चोट आया है जिसे मोहगांव से डायल 100 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया गया , प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।मरीज को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया । 6. किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन का इंतजाम किया गया है। बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए कुल 172 केन्द्र बनाये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी एस एच चौधरी ने बताया कि जिले में 26 नवंबर तक जिले में 594 किसानों से 8198 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए इस वर्ष जिले के एक लाख 18 हजार 404 किसानों का पंजीयन किया गया है। किसानों से 1868 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जायेगी। 7. बालाघाट जिले के 18 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 5 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 25 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 2561 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2399 मरीज ठीक हो चुके हैं , 136 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है साथ ही 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।