1 प्रंटलाइन वर्कर्स को लगाये जा रहे कोरेाना के टीका के तहत आज नंबर था नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों का। टीकाकरण के इस दौर में नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बेहद कम रही। कोरोना से बचाव के लिये कंटेनमेंट जोन में सफाई करने वालों की संख्या कम क्यों रही इसी संबंध में अलग-अलग कारण गिनाये गये। बताया गया कि जेा सूची पहले अपडेट वह बदल गई है क्योंकि सफाई करने वाले ठकेदार बदले गये हैं। 2 तेरहवां अपर सत्र न्यायाधीश वारींद्र कुमार तिवारी की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित गोराबाजार, जबलपुर निवासी कलपेश सिंह उईके की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल तिवारी ने जमानत अर्जी का विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि आवेदक ने फरियादी की मजबूरी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। फरियादी एक साल पहले मजदूरी के सिलसिले में जबलपुर आई थी। वह जिस मकान में रहती थी, उसमें दरवाजा नहीं था। इसी का फायदा उठाकर आवेदक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कैंट पुलिस ने आवेदक के खिलाफ धारा--76 सहित अन्य के तहत अपराध कायम किया है। 3. जबलपुर में 800 साल से साल से चले आ रहे बसंत पंचमी और अमीर खुसरो के जुलूस की परंपरा आज भी कायम है। जबलपुर के छोटा फुहारा सूजी मोहल्ला स्थित बुनियादी शाह बाबा की दरगाह से बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से जुलूस निकला और दरबारे बुनियादी में चादर पेश की गई। दरगाहें शरीफ पर बड़ी की शानो शौकत के साथ उनके अक़ीक़तमन्दों ने चादर पेश की। लोगो का कहना है संस्कारधानी जबलपुर कि गंगा जमुना की तहजीब पर आज भी बसंत पंचमी पर खानगाहों पर इस तरह के आयोजन हो रहे है। इस मौके पर देश के लिए दुआएं की गई हमारा देश तरक्की करें उन्नति करें और कोरोना महामारी जल्द इस देश से चली जाए 4. किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा के चलते मुख्य रेलवे स्टशेन पर जीआरपी और आरपीएफ ने आंदोलनकारियों का स्टेशन में प्रवेश रोकने के लिये पुख्ता इंतजाम किये थे हालांकि कोई भी आंदोलनकारी शाम 4 बजे तक रेल रोकने स्टेशन के आसपास नहीं आया। रेल पुलिस के जवान स्टेशन पर तैनात रहे तो आरपीएफ के जवान पटरियों पर पेट्रोङ्क्षलग करते रहे। 5 जेडीए द्वारा अधिग्रहित की गई जमनी का मुआवजा मांगने आज बहुत से लोग सारे दस्तावेजी प्रमाण लेकर जेडीए कार्यालय पहुचे। लोगों का कहना था कि जेडीए ने उनकी जमीन तो अधिग्रहित कर ली पर मुआवजा किसी सोसायटी को दे दिया। जेडीए ने भी यह स्वीकार किया जो लोग मुआवजे की मांग को लेकर आये है वे वास्तव में अधिग्रहित की गई जमीन के मालिक हैं। जमीन का मुआवजा मांगने वाले अपने साथ बषों को भी लेकर आये थे। 6 उत्तर मध्य के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। उनके जन्म दिवस पर नया मोहल्ला में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाचं करवाई। कुछ लोगों का चयन आपरेशन के लिये किया गया और कुछ लोगों की जांचे निशुल्क करवाई गईं। इस अवसर पर विनय सक्सेना ने एक चादर शरीफ अजमेर के लिये अपनी ओर से देश में अमन चैन और कोरोना महामारी से मुक्ति की फरियाद के साथ भेजी। 7 सारा शहर में इस समय नर्मदा जयंती की खुशियों में सराबोर है। गलियों तक में नर्मदा जंयती मनाने के लिये प्रतिमायें स्थापित की गईं और शानदार सजावाट के साथ प्रसाद वितरण की भी तैयारी है पर दूसरी ओर कड़वा सच यह है कि नर्मदा नदी के ग्वारीघाट में आधा दर्जन स्थानों पर नर्मदा में गंदा पानी लगातार समा रहा है। नर्मदा में समा रही गंदगी से पदूषण बढ़ रहा है। निरंतर समा रहे गंदे जल से नर्मदा में जलचरों की मौत हो रही है। नर्मदा को निर्मल रखने का सारा छपास रोग नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले उजागर कर रहे हैं। 8 नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर आज सुबह भेडाघाट के पंचवटी तट से तिलवारा घाट तक पंचकोसी नर्मदा प्ररिक्रमा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल हुये। संकीर्तन दलों की धुनों ने पूरे मार्ग को नर्मदामय बना दिया। पंचकोसी परिक्रमा का पहला पड़ाव तिलवारा का घाट रहा यहां कुछ देर विश्राम करने के बाद नर्मदाभक्त रेवा को निर्मल बनाने का संकल्प लेकर पुल से पार होकर वापस पंचवटी घाट के लिये रवाना हो गये। 9 नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर नर्मदा नदी को बचाने के संकल्प को लेकर समर्थ भैया सरकार द्वारा कैलाशधाम मटामर से लेकर ग्वारीघाट नर्मदा तट तक सत्याग्रह के तहत पदयात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि समर्थ भैया सरकार नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त कराने के अभियान के लिये अन्न त्यागकर सत्याग्रह कर रहे हैं। उनकी पदयात्रा से शहर में आज कई जगह हलका जाम भी लगा। पदयात्रियों के साथ बड़ी संख्या में वाहन भी भैया सरकार के साथ चल रहे थे।