शिवपुरी के जिला वनमण्डलाधिकारी दफ्तर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब वन विभाग के ही सेवानिवृत कर्मचारी कैलाश नारायण भार्गव ने कार्यालय में सीट पर बैठे डीएफओ आईएफएस लवित भारती पर पेट्रोल छिड़क दिया और खुद पर भी पेट्रोल उड़ेल कर आग लगाने का प्रयास किया । हालांकि सेवानिवृत कर्मचारी को वहां मौजूद स्टाफ ने आग लगाने से पहले ही धर दबोचा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डीएफओ लवित भारती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के सेवा निवृत लिपिक कैलाश नारायण भार्गव ने सेवा निवृति के पश्चात गलत पे फिक्सिेशन का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जब लिपिक भार्गव सेवा निवृत हुए तक उनका जो ग्रेड पे था उसी के अकार्डिंग उनका पेंशन निर्धारण हुआ लेकिन वह बाद में बढ़े हुए ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं जो कि देना सम्भव नहीं है। डीएफओ लवित भारती ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी जाकर घटना को अंजाम देने वाले सेवा निवृत लिपिक को पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर पुलिस ने इस लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है। लिपिक ने इस दौरान कहा कि जब भी वह छूटकर आएगा फिर से आग लगाएगा।