क्षेत्रीय
24-Nov-2020

नरसिंहगढ़ के लसुड़लिया हाजी में किसानों के लिए एक दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एल एन विश्वकर्मा व ग्राम सेवक व पशुचिकित्सक निशांत सक्सेना एवं स्थानीय पंचायत कर्मी में सचिव रमेश नागर, रोजगार सहायक लेखराज नागर व ग्रामीण किसान मौजूद रहे । पाठशाला में बताया कि किसान खेती करने हेतु अपनी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं वातावरण के अनुसार ही बीज का चयन करें एवं जैविक विधि से खेती करें, जिससे अच्छी फसल मिले। फसल प्रबन्धन एवं जैविक खेती व पशुपालन पर चर्चा कर किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस जानकारी दी। कृषि निवेश, बीज, खाद, एवं कीटनाशक के बारे में बताया तथा किसानों के खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया व दिशानिर्देश दिये ।


खबरें और भी हैं