1. पानी नहीं मिलने पर धरने पर बैठे भाजपा पार्षद पानी टंकी में निगम के खिलाफ की नारेबाजी 2 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नहीं होंगे विवाह मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश 3 साले ने की रिटायर्ड जीजा की हत्या पांढुर्ना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा 4 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रभारी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायण ने की पत्रकारों से चर्चा 5 जिला जेल में लगा बंदी स्वास्थ्य शिविर 190 बंदियों का हुआ इलाज दो बंदी जिला अस्पताल रेफर 1 शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में पाइप लाइन फूटने के कारण पेयजल पूर्ति बाधित हो गई है। जबकि नगर पालिक निगम के द्वारा भी पेयजल टैंकर सप्लाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शनिवार को भाजपा पार्षदों के द्वारा पेयजल सप्लाई व्यवस्था उचित रूप से किए जाने की मांग को लेकर पानी टंकी में धरना दिया गया। और निगम प्रशासन के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर पूर्व सभापति संतोष राय, शिव मालवीय, दिनेश मालवी, अभिलाष गौहर और सुनीता यादव मौजूद थी। पार्षदों का कहना था कि बीते 9 दिनों से छिंदवाड़ा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जबकि छिंदवाड़ा शहर के कन्हलगांव डैम में पर्याप्त पानी है। लेकिन निगम के लापरवाह अधिकारियों के कारण क्षेत्रीय वार्ड वासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के नाम भी ज्ञापन दिया। 2 जिले की जनपदों में अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह नहीं हो पाएंगे। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता के चलते इसे स्थगित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह के अंतर्गत जिले में इस बार दो हजार जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य प्रशासन के द्वारा रखा गया था। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई थी। जनपद स्तर पर लगभग 150 आवेदकों ने ऑनलाइन फॉर्म भी जमा कर दिया था। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में आचार संहिता लगी है वहां पर विवाह कराने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। 3 पांढुर्णा थाना अंतर्गत पेलेपार मारूढ़ रोड स्थित रेलवे ट्रैक पर मिली रिटायर्ड फौजी की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के साले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त भरमार बंदूक, एक बाईक, मृतक की स्कूटी, रक्तरंजित कपड़े और 62 हजार रूपए नकद बरामद किए हैं। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायण के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण के द्वारा पत्रकारों को दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में 3 चरणों में मतदान किया जाएगा। जिसमें पंच,सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इसके साथ ही शासन के द्वारा चुनाव मोबाइल ऐप भी बनाई गई है। जिसमें मतदाता सूची में नागरिक अपना नाम आसानी से देख सकेंगे और अपने बूथ की जानकारी लेकर मतदान कर सकेंगे। 5 जिला जेल में बंदी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन पर जिला चिकित्सालय के द्वारा जेल के बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें गंभीर बीमारी हेपेटाइटिस बी, हीमोग्लोबिन और शुगर इत्यादि बीमारियों की जांच की गई। जिनकी जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई है। BREAK त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन निर्वाचन की तैयारी में लग गया है। इसी क्रम में शनिवार के दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम ओमप्रकाश सनोडिया के द्वारा निर्वाचन के संबंध में समस्त पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण के द्वारा शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली गई। जिसमें निर्वाचन से संबंधित जानकारी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को प्रदान की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की बैठक ऑनलाइन वर्चुअल भोपाल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ली गई। जिसमें कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए।इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। गोल गंज के आदिनाथ जिनालय में श्री शांति विधान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। 29 मई से 23 वा बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ आदिनाथ जिनालय में किया जा रहा है। जो 5 जून तक चलेगा। बाहर से आकर शहर में किराए से रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत विद्यार्थियों को गृह आवास के फॉर्म भर कर इसमें पुलिस वेरिफिकेशन कराना पड़ रहा है। जिसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में फॉर्म जमा करना है। इसके लिए बीते दिनों कोतवाली थाने के सामने विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग गई थी। इस मामले में छात्र संघ के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द दस्तावेज तैयार किए जाने की गुहार लगाई गई थी। उक्त मामले में एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा संबंधित महाविद्यालय में नोडल अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे कागजात के स्क्रुटनी एक साथ थाने में प्रस्तुत करें ताकि बच्चों को कठिनाई ना हो। वीर शनि पिपलेश्वर धाम मंदिर,96 क्वार्टर के सामने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें अंकुश कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन दिए जा रहे हैं। आज भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भागवत प्रवचन कर्ता अंकुश कृष्ण शास्त्री के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस दुनिया में सिर्फ ईश्वर ही एक परम सत्य है। मनुष्य को मोक्ष प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।