1 पिछले कुछ दिनों से जिले में वन्यप्राणियों के शिकार के मामलें में तेजी आई है। ऐसे ही बुधवार रात को भी चरेगांव के ग्राम चाचेरी में एक चीतल के शिकार का मामला सामने आया है। जहां शिकारियों के द्वारा चीतल का शिकार कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने चीतल के सिर सहित कच्चा मांस के साथ एक आरोपी विनोद पिता ज्ञानीराम पर्रते उम्र 20 वर्ष निवासी चाचेरी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य ४ आरोपी फरार बताये जा रहे है। आरोपी के पास से चीतल का पका हुआ एवं कच्चा मास बरामद किया है इसके साथ ही चीतल के सिर सहित सिंग एवं पैर व अन्य अवशेष बरामद किये है। वन विभाग के द्वार आरोपी के खिलाफ वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 1972 के तहत अपराध कायम कर न्यायालय में बालाघाट पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया 2 आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुये जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नपा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की नसीहत दी गई। बैठक महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पा बिसेन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहनाज खान, महिला कांग्रेस सचिव विद्या परिहार, महिला कांग्रेस सिवनी जिलाध्यक्ष कविता कहार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी, दुर्गा कसार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरानमांडवी चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी को जीताने सभी महिलाओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण कांग्रेस पार्टी की देन है। 3 संबल कार्ड से मिलने वाली योजना के तहत महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं की शुल्क माफ किया जाये या उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि संबल योजना का लाभ गत वर्ष दिया गया लेकिन इस वर्ष महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन संबल योजना का सभी विद्यार्थियों का लाभ दे जिससे गरीब मजदूर वर्ग के विद्यार्थी अध्ययन कर सकें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अशोक मांझी ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संबल योजना का लाभ देने ज्ञापन दिया है। जिसे शासन को अवगत कराकर मांगों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। 4 प्रदेश की भाजपा सरकार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस ने कमर कस ली है। गुरूवार को बालाघाट प्रवास पर पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार और शोषण के मामले बढ़े है, सुशासन की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने में विफल हो गई है। मंहगाई चरम पर और साथ ही पेट्रोल डीजल में अनाप शनाप ट्रैक्स लगाकर जनता को लुटा जा रहा है। ऐसी सरकार को इस्तिफा दे देना चाहिए। इस दौरान पत्रकार वार्ता में कांग्रस नेत्री, पुष्पा बिसेन, कविता कहार सहित अन्य कांग्रेस नेत्री शामिल थी। ठल्ज्म् -महिला कांग्रेस प्रेदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान 5 बालाघाट जिले के लालबर्रा छात्र संघ एनएसयूआई के द्वारा 18 फरवरी को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा । एनएसयूआई छात्र संघ के द्वारा लालबर्रा महाविद्यालय से रैली निकालकर थाना पहुंचे और नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी के नाम उप निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हाई स्कूल रोड से कालेज रोड तक सुबह 11 बजे से लेकर स्कूल , कालेज के छूटते तक पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है। बाईट -रूअंकित कुथे अध्यक्ष एनएसयूआई 6 अनुसूचित क्षेत्र से बिना अनुमति के रेत के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने आदिवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि सोनगुड्डा, चारघाट, सुंदरवाही तीनों वन समिति के अंतर्गत आता है। यह क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र है इन क्षेत्रों में गौण खनिज का उत्खनन करना है तो बिना ग्राम सभा के शासन-प्रशासन भी अनुमति नहीं दे सकता है। यहां जो उत्खनन हो रहा है वह वन विभाग के बैनर तले हो रहा है। इसकी शिकायत करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसुचित क्षेत्र से गौण खनिज का अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाया जाए। 7 लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर पेट्रोल पंप के समीप मरार माली समाज द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे मंगल भवन का भूमिपूजन हुआ । इस अवसर पर पुर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, राज्य मंत्री, आयुष एवं जल संसाधन विभाग मंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जिला अध्यक्ष मरार माली समाज रमेश नागेश्वर, पूर्व जिला अध्यक्ष मरार माली समाज डी.एल.मानेश्वर, आदि उपस्थित थे। 8 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम में अखिल भारतीय लोधी-लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ बालाघाट ब्लाक इकाई लालबर्रा के तत्वाधान में 20 फरवरी को प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाईडेंस का आयोजन किया गया है । 9 लांजी तहसील मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम घोटी-केराटोला मार्ग पर गुरूवार को धारमारा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाईक सवार की मौत हो गई वहीं 3 अन्य घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 10 लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नैतरा में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में 14 से 17 फरवरी तक मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत आज हवन पूजन व महाप्रसादी वितरण के साथ इसका समापन किया गया । इस 4 दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में द्वार पूजन, हवन पूजन, और विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। बाईट - उपसरपंच मनोहर पटले