कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हॉट स्पॉट बन गये जबलपुर को रोटरी इंटरनेशनल ने 45 लाख रूपये की सहायता दी है। रोटरी क्लब द्वारा आयेजित वर्चुअल मीटिंग में जबलपुर के लोकसभा सांसद और राज्यसभा संासद विवेक कृष्ण तन्खा शामिल हुये थे। जब ग्रांट बांटने का सिलसिला शुरू हुआ तो राज्य सभा सांसद ने क्लब के अध्यक्ष से जोर देकर कहा कि आप जबलपुर को यंू भी पसंद करते हैं तो कृपया कोई बड़ी सौगात हमें दीजिये। क्लब के श्री मेहता तन्खा का आग्रह ठुकरा न सके और उन्होंने उनकी बात पर सहमति जताते हुये कोरोना टेस्टिंग के आरटी पीसीआर संबंधित कलपुर्जे स्थापति करने के लिये 45 लाख रूपये की भारी भरकम मदद सौगात में दे दी। श्री तन्खा की पहल पर मिली इस मदद से मेडीकल कालेल में आरटी पीसीआर की स्थापना हो सकेगी। रोटरी के द्वारा घोषित की गई इस रकम से जबलपुर को कोरोना से निपटने में महती मदद मिलेगी।