क्षेत्रीय
03-Apr-2021

बालाघाट सेंट्रल बैंक मे मिला कोराना मरीज ,फैली अफरा तफरी, बैंक हुआ सील बालाघाट। कोरोना संक्रमण का बम अब शहर के बैंको मे भी धीरे धीरे फूटना शुरू हो गया है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनेको उपाए बताए है लेकिन वह सभी उपाए फेल होते हुृए नजर आ रहा है। इसी तरह शनिवार को गोदिया मार्ग पर स्थित सेंट्रल बैेक मे कोरोना मरीज के मिलने से सनसनी फैल गई तथा बाद मे स्वास्थ्य अमला पहु चकर बैंक को सील कर दिया गया है। हालांकि बताया गया है कि प्रतिदिन सेंट्रल बैंक में लेन देन प्रक्रिया करने के लिए यहां पर लोगो का आना जाना लगा रहता था लेकिन कोरोना के बचाव के लिए कोई उपाए नही थे। तेंदुए ने किया घर में घुसकर बकरी का शिकार बालाघाट। दक्षिण सामान्य वन मंडल लामटा के अंतर्गत आने वाले ढुटी बीट में इन दिनों जंगली जानवर का आतंक चरम पर है । बिती रात्री को ग्राम ढुटी में जंगली जानवर तेंदुए ने ग्राम के अलग अलग घरों में बंधे पालतु पशुओं को अपना शिकार बनाया है । जिसमें ग्राम ढुटी निवासी निलंकठ तुरकर की गाय के बछड़े को घायल कर दिया है। यह घटना रात्री ११ बजे की थी वहीं रात्री १२ बजे के आस पास ग्राम के ही निवासी सहसराम राहांगडाले के घर से बकरीयो की चिल्लाने की आवाज आई जिस पर सभी लोग निंद से जागे और बकरी के कोठी की ओर गये तो तेंदुए ने बकरी को मार कर बाड़ी की ओर लेकर जा रहा था । शोर शराबा करने पर वह बकरी को छोडकर भाग गया । जिले के ग्रामीण अंचल के दो खिलाडियों का राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में चयन बालाघाट। यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले के ग्रामीण अंचल के दो खिलाडियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। जो खिलाड़ी जिले का नाम राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में रोशन करेंगे। बालाघाट में कबड्डी खिलाडियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और लगातार कबड्डी संघ जिले की ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें राज्य से राष्ट्र स्तर तक खेलने में पूरी मदद कर रह रहा है। जिले के लालबर्रा क्षेत्र के कटंगझरी निवासी कबड्डी खिलाड़ी संदीप कोकोटे और ब्रजेन्द्र उईके ने साबित कर दिया कि यदि खेल के प्रति जुनुनए जज्बा और कड़ी मेहनत के साथ उचित मार्गदर्शन मिले तो खिलाडियों को उंचाईयों पर जाने से कोई नहीं रोक सकता। बालाघाट। हम फाउंडेशन जिला बालाघाट एवं मुस्लिम खिदमत गर्ु्रप भरवेली के द्वारा ३ अप्रैल को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन भरवेली में समय सुबह ९ बजे से लेकर दोपहर २ बजे तक किया गया। जिसमें भरवेली व आसपास के ग्राम वासियों के निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाइयां बांटी गई जिसमें प्रमुख सहयोगी संस्था सुन्नी वेलफेयर कमेटी इंदौर का सहयोग प्राप्त हुआ आज के इस कार्यक्रम में हम फाउंडेशन के इस जांच शिविर में लगभग 300 लोगों की जांच की गई आदिवासी बाहुल्य गांव मालखेडी पहुचंी फाउन्डेशन की टीम आदिवासी महिलाओं को बांटे गमछे बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम शनिवार को जिला मुख्यालय से १०० किलोमीटर दूर बैंहर क्षेत्र के कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बसे आदिवासी बाहुल्य गांव मालखेड़ी पहुंची। जहां फाउन्डेशन ने शिविर आयोजित कर उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चों को जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया। मालखेड़ी गांव में यह शिविर खापा रेंज के सहयोग से आयोजित किया गया था जहां शिविर में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम के द्वारा उप संचालक नरेश सिंह यादव परिक्षेत्र अधिकारी सीता जमरा की उपस्थिति में करीब ११० आदिवासी महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को गर्मी से बचाव के लिए गमछा व शॉल का वितरण किया। तिरोड़ी थाने में पदस्थ २ एएसआई को मिला प्रमोशन तिरोड़ी-पुलिस मुख्यालय द्वारा नई प्रमोशन सूची जारी की गई है जिसमें तिरोड़ी थाने में पदस्थ २ एएसआई जिसमें जियालाल अहिरवार और दिनेश तिवारी को प्रमोशन का तोहफा मिला है और उन्हें ए एस आई से पदोन्नत कर एसआई का पदनाम देकर प्रमोशन मिला है जिन्हें तिरोड़ी थाना प्रभारी चौन सिंह उईके ने दोनों के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उनकी इस पदोन्नति पर तिरोड़ी थाने के जेपी शर्मा,चंद्रशेखर कुशवाहा, दीनदयाल देशमुख अरविंद तिवारी नीरज सनोडिया नागेश बघेल शिवम बघेल छत्रपाल बघेल एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है।


खबरें और भी हैं