क्षेत्रीय
10-Apr-2021

1 जिले में लंबा लॉकडाउन शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम छह बजे से शुरू हुई सख्ती आज भी नजर आई। राज्य सरकार ने जिले में 22 अप्रेल तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है। सोमवार की शाम से 6 बजे से लॉकडाउन सप्ताह शुरू हो जायेगा। इस बीच आज पूरे शहर की दुकानें बंद रहीं। दवा, दूध, और पेट्रोल पंप को ही छूट दी गई है। सड़क पर वाहन तो दिख रहे हैं, लेकिन जगह-जगह चैराहों पर तैनात पुलिस की सख्त जांच से लोगों को गुजरना पड़ा है। आवाजाही करने वालों में उद्योगों में काम करने वाले, यात्री, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन, वैक्सीनेशन करवाने वाले लोग शामिल रहे। पुलिस को साफ निर्देश है कि बेवजह निकलने वालों को चालान करो और पकड़ कर अस्थाई जेल भेजो। इमरजेंसी सेवाओं के लिए निकलने वालों के साथ सख्ती न करने का निर्देश भी सभी को एसपी की ओर से जारी किए गए हैं। जबलपुर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख कस्बों पनागर, बरेला, सिहोरा, मझौली, कुंडम, बेलखेड़ा, शहपुरा, भेड़ाघाट, बरगी, खितौला, पाटन, चरगवां, कटंगी, बेलखाड़ू में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बाइट -सतीश झारिया -एसआई ओमती थाना 2 कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में आज सुबह से ही केंद्रों में भीड़ लगी रही। फीवर क्लीनिकों के भी यही हाल रहे जहां कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रेपिड और आरटीपीसीआर सैंपलिंग के लिए बड़ी संख्या में संदिग्ध पहुँचे। आज लॉकडाउन के बावजूद जिले भर में 150 केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि सुबह आठ बजे से पहले सभी केंद्रों में वैक्सीन पहुंचा दी गई थी और निर्धारित समय से पहले ही टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। कई केंद्रों में सुबह 9रू00 बजे से हितग्राही पहुंचने लगे थे जिसके चलते टीकाकरण भी समय से पहले प्रारंभ करना पड़ा। 3 सप्ताह भर से गर्म मौसम के मिजाज आज शाम को अचानक ठंडे हो गए। दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच शाम होते ही तेज आंधी चली और हल्की बूंदाबांदी के बीच मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बन रहे चक्रवात और सक्रिय हो चुके एक अन्य पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम के मिजाज बदल गए है। मौसम विभाग ने 11 अप्रेल को भी जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना जताई है। 4 कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने शहर में लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है। बढाई गई अवधि के दौरान विवाह मुहूर्त फंस रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन परिवारों को हो रही है जिनके शादी के मुहूर्त लॉक डाउन के दौरान हैं। ऐसे परिवारों ने शादी के लिये आमंत्रण पत्र तो छपवा लिये हैं पर उनके पैसे बेकार जा रहे हैं क्योंकि प्रशासन सीमित संख्या में शादी के लिये कार्रवाई करने के लिये जिले में टीमे गठित कर चुका है। 5 शहर के सबसे पुराने शक्तिपीठ बड़ी खेरमाई मंदिर मैदान में चैत्र नवरात्र पर लगने वाला मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। मंदिर में किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा। गेट से ही माता का दर्शन करना होगा। मंदिर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। परिसर के सभी मंदिरों में यह व्यवस्था लागू रहेगी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आदर्शमुनि त्रिवेदी के अनुसार बैठक में नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का फैसला लिया गया। परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जाएगा। गेट के सामने कोई दुकान नहीं लगने दी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। 6 कोरोना के चलते ट्रेनों का संचालन बंद नहीं किया जाएगा। यात्री आराम से आ-जा सकते हैं । इस वक्त कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें यह बताया जा रहा है कि की रेलवे, मौजूदा हालात को देखते हुए ट्रेनों को बंद करने जा रहा रहा है। यह वायरल वीडियो पूरी तरह से गलत है। रेलवे ट्रेनों का संचालन बंद नहीं कर रहा है, ना ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। यात्री जल्दबाजी में सफर न करें। वे ट्रेन की कन्फर्म सीट लेकर आराम से सफल करें । यह बात जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। 7 गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं पर एकाएक इजाफा हुआ है इसी क्रम में मदन महल थाना अंतर्गत प्रेम नगर स्थित पुराने टायर की दुकान में आग लग गयी ,,वही लॉक डॉउन होने के कारण दुकान बंद थी वही अंदर से आग की लपटें निकलते देख आस पास रहने वाले क्षेत्रीयजनो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जहा सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल समय रहते आग पर काबू पाया,,वही दमकल कर्मी ने बताया कि 101 पर सूचना मिली थी कि प्रेम नगर स्थित टायर की दुकान में आग लग गयी है वही सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर आग बढने से पहले ही काबू पा लिया गया, 8 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जबलपुर में लगाये गए 60 घण्टे और छिन्दवाड़ा, कटनी जिले में एक सप्ताह के लाकडाउन से यात्री बे- बस हो गए है। आज दूसरे दिन बंदिश का असर यह रहा कि दीनदयाल चैक स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) में सन्नाटा पसरा रहा। सागर के लिए सुबह सुबह गिनी चुनी सवारी लेकर सिर्फ एक बस ही रवाना हुई। छिन्दवाड़ा, बालाघाट ,सिवनी, दमोह, कटनी, मण्डला, डिंडोरी, नागपुर , छत्तीसगढ़ सहित अन्य रूटों पर चलने वाली बसों के पहिये थमे रहे। 9 जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आगामी सप्ताह 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मुख्यालय अंतर्गत समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। विवि ने 12, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है। इधर 13 अप्रैल को प्रतिपदा और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का शासकीय अवकाश है। इस तरह विवि में लगातार 5 दिनों तक अवकाश रहेगा। इस दौरान उन कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया जाएगा जहाँ कोरोना के मरीज आए हैं। व 10 कोरोना के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात अब बेकाबू हो गये हैं और प्रशासन के हाथ से नियंत्रण निकल चुका है। कोरोना संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मेन के साथ मशीन पॉवर की कमी से जूझ रहे हंै। विक्टोरिया और मेडीकल में वेटीलेटरों और ऑक्सीजन बेड्स की कमी है तो कोरोना वार्ड में और अन्य वार्डों में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमें डाक्टर, नर्सें और अन्य कर्मी शामिल हैं वे बड़ी संख्या में पॉजीटिव निकल आये हैं। इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी व इसके लिए जद्दोजहद की खबरें भी सामने आईं हैं। वहीं अन्य संसाधनों को लेकर प्रशासन सजग हुआ है। शासकीय अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है।


खबरें और भी हैं