सावधान, उद्यान में घुम रहे लुटेरे लोगों मे दहशत बालाघाट। नगर मुख्यालय से लगे गरी स्थित बॉटनिकल गार्डन में उस वक्त हंगामा मच गया जब कुछ लुटेरे युवक नदी किनारे के रास्ते से आकर पार्क में बैठे कुछ युगलों को धमकाकर उनसे पैसों व मोबाइल की लूट करने लगे। इसी दौरान चार लुटेरे युवकों ने गार्डन में अपने मित्र का इंतजार कर रहे एक युवक पर हमला बोलते हुए उससे ५ हजार रु की मांग कीए वहीं पैसे ना देने पर उसका गला दबाकर उसके पर्स में रखे हजार रु निकाल लिए और उसका मोबाइल छीन कर भागने लगे । सर्व ब्रा हण समाज द्वारा निकाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा बालाघाट. सर्व ब्रा हण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम ८ मई को नये श्रीराम मंदिर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर शाम ५ बजे नगर में परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो राममंदिर से ढोल नगाड़ों व डीजे की धुनों के साथ प्रारंभ होकर हनुमान चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक से कालीपुतली चौक, आ बेडकर चौक, गोंदिया रोड से होते हुये सिंधु भवन पहुंच संपन्न हुई। सिंधु भवन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन गया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम समेत अन्य झांकियां आर्कषक रही और शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। आयुष मेला ग्रामीण जनता के लिए उपयोगी- राज्यपाल मंगूभाई पटेल बालाघाट। रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर परसवाड़ा में आयुष मेले कार्यक्रम की तारीफ करते हुए राज्यपाल श्री मंगुमई पटेल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस तरह के मेलों का आयोजन ग्रामीण जनता के लिए उपयोगी साबित होगा। इस दौरान शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर के छात्रों द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे पर उनके द्वारा इस दिवस का जिक्र किया गया। मटेरियल के दाम बढ़े कैसे बनेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान । उकवा = प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण आवास कार्य में मंहगाई ने आवास हितग्राहियों की कमर तोड दि है। मटेरियल लोहा सीमेंट गिट्टी रेत ईंट के दोगुने भाव बढ़ने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य अब पूरी तरह बंद होने की कगार पर है क्योंकि लोहा ९० रुपए प्रति किलोग्राम सीमेंट ४२० रुपए प्रति बोरी गिट्टी ७००० रुपए प्रति ट्रेक्टर ट्राली रेत २५०० रुपए से ३००० रुपए प्रति ट्रेक्टर ट्राली ईंट ५५०० रुपए से ६००० रुपए प्रति ट्रेक्टर ट्राली लागत से मटेरियल मिल रहा है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को ज्यादातर हितग्राहियो ने अधूरा कि छोड़ दिया है जिसे पूर्ण करना अब उनके बस की बात नहीं है ।