सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी में एक ही दिन में हुई तीन शादियों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नजर आए। यहां दोनो पक्षों ने 200 से भी कम लोगों को शादी समारोह में आमंत्रति किया, वहीं जब बारात आई तो उनका स्वागत हाथों को सैनिटाइज कर मास्क लगाते हुए किया गया । इतना ही नहीं हाथों को सैनिटाइज करने के लिए काउंटर बनाया । वहीं दहेज में भी अपनी बेटी को अन्य उपहार सामग्री के साथ ही मास्क भी देकर समाज में अलग ही संदेश दिया। दरसअल ग्राम चंदेरी के निवासी ओर दुल्हन के परिजन वृन्दावन मेवाड़ा ने बताया कि देवउठनी ग्यारस पर एक बेटा व दो बेटियों की शादी की गई। जिसमें दोनो पक्ष के लोगो की संख्या पर ध्यान रखने के साथ शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया, वहीं बारातियों को हाथों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क पहनाकर स्वागत किया गया।