1 पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया। देर रात से ही कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ तो अगले दिन देर शाम तक चलता रहा। सुबह कांग्रेस नेताओं अनगढ़ हनुमान मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा अर्चना कर लाड़ले नेता कमलनाथ क ी सेहत एवं लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया। फल वितरण किया, दरगाह पर चादर भी चढ़ाया गया। कांग्रेस भवन मे ंसर्वधर्म गुरूओं का भी सम्मान किया गया। यहीं नहीं अलग अलग स्थानों में भी जिले भर में पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन की धूम दिखी। 2 दीपावली के बाद दूज के मुहूर्त की बोली प्रत्येक मंडी में मूंग पर लगाई जाती है।इस बार 18 नवंबर बुधवार की सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर बोली शुरू हुई और 8 हजार रूपए क्विंटल बिकने वाली मूंग की नीलामी 16 गुना अधिक 1 लाख 31 हजार रूपए क्विंटल गई। 80 रुपए किलो बिकने वाली मूंग 1310 रुपए किलो बिक गई। बोली पंचवटी ट्रेडर्स के नाम पर गई। इसके पूर्व पंडित शंातनु मिश्रा द्वारा मूंग के ढेर के पास गणेश लक्ष्मी की पूजा की गई। हलवे का प्रसाद लगाया गया। जिसमें अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, मंडी सचिव शिवदयाल अहिरवार, आशुतोष डागा, वरिष्ट व्यापारी राकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, नीरज पाटनी, केदार शाह, बच्चू सरकार, गोपाल राठी, विवेक शुक्ला समेत काफी संख्या में व्यापारी, हम्माल एवं किसान शामिल थे। मुहूर्त में मक्के के भी 1600 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली लगाई गई। दीपावली के बाद पहले दिन खुली मंडी में 33हजार क्विंटल से अधिक उपजों की आवक आई। 3 अपने खेत मे बकरियों के घुसने से ऐतराज जताया तो चाचा ने ही कर दिया गर्भवती भतीजी से मारपीट। न तो रिस्तो का ख्याल रखा और न ही उसके पेट मे पल रहे चार माह के गर्भ का । थाना देहात अंतर्गत ग्राम कुंडाली खुर्द की बेटी अपने मायके आई हुई थी जहां उंसमे खेत मे बकरियो को देख उन्हें हटॉया और चाचा से शिकायत की जिसे सुनकर चाचा मुनीम व अखिलेश को यह नागवार गुजरा उसने कंचन व उसके पति दयाराम की पिटाई कर दी।कंचन जिला अस्पताल में भर्ती है और मामंला देहात थाने में कायम हो चुका है। 4 भले ही जनजीवन सामान्य दिखाई दे रहा है कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं लोग संक्रमित अभी भी हो रहे हैँ। मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दस कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के बाद कुल संख्या 1973 हो चुकी है। कुछ लोगो की उपचार के बाद छुट्टी होने के कारण आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में मामूली इजाफा हुआ है। वर्तमान में सक्रिय 50 संक्रमित हैं। अब तक 38 की मौत प्रशासिनक रिकार्ड में दर्ज है जबकि 1885ठीक हो चुके हैं बताया जा रहा है कि 197 सैंपलों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। 5 चैरई क्षेत्र के बरेलीपार में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में एक और आरोपी पंकज कटरे की जमानत अपर सत्र जिला न्यायाधीश चैरई की न्यायालय के द्वारा निरस्त कर दी गई है। पंकज पर अपहरण, हत्या, आम्र्स एक्ट सहित बलात्कार का मामला अन्य आरोपियों नितेश राहंगडाले, अंकित सतनामी एवं रवि पवार के साथ चल रहा है। इन्होने षणयंत्र कर युवती का अपहरण करके, जबरदस्ती करने के बाद देसी कट्टे से हत्याकर शह को चांद जाने वाले मार्ग में एक नाले के पास फेंक दिया था। 6 ग्राम छिंदी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 74 वा जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सुंदर पटेल, मीरशा पर्तेती, नवीन मरकाम शेख अब्दुल्ला, शेख मुस्ताक, समेत उइके , अमीर चंद , शेख वसीम अतुल जायसवाल हेमंत जायसवाल उत्तम केरेती , गया प्रसाद ,नरवादा प्रसाद ,श्रीराम मर्सकोले , समेत समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 7 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के गोधूलि वृद्धाश्रम पहुंचकर जन्मदिन केक काटा गया और सभी वृद्ध जनों को भोजन वितरण कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। 8 युवा कांग्रेस नेता समाजसेवी राहुल मालवी के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड 29 में समस्त निवासियो की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन पर पुराना छापाखाना चैक में भव्य कार्येक्रम आयोजित कर केक काटा गया । 9 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उईके से पीजी कालेज छिंदवाड़ा के रासेयो स्वयं सेवको ने उनके छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान मुलाकात की । जहा शिवसिंग डेहरिया ने पीजी कालेज की रासेयो द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।वही उपस्थित बलराम उईके के गणतंत्र दिवस परेड पर विश्वविद्यालय स्तर के लिए चयनित होने पर एवं समाज सेवी सुनील असराटी को राज्यपाल ने शुभकामनाएं दी। 10 स्थानीय इंदिरा गाँधी क्रिकेट मैदान में युवा कांग्रेस नेता अभिषेक वर्मा के द्वारा सभी क्रिकेट खिलाड़ियों,क्रिकेट कोच,क्रिकेट प्रेमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया गया ,जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ,जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,आनंद बख्शी उपस्थित रहे। 11 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाकर छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ क ी सलामती की दुआ की। 12 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में सभी धर्मगुरूओं का संगम दिखा। उन्होने छिंदवाड़ा के जनप्रिय नेता के लिए अपने अपने उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान सभी धर्मगुरूओं का जिला कांग्रेस कमेटी ने सम्मान भी किया। 13 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदस्यो द्वारा गरीब परिवार के लोगों को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे। 14 ग्राम जाम में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कीर्ति विजय गावंडे जनपद पंचायत के द्वारा देवी जागरण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे पांडूना विधायक निलेश उईके, सौसर विधायक विजय चैरे, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामकृष्ण माथे, विजय गावंडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 15 जुन्नारदेव में भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा हनुमान जी का पूजन अर्चन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ष्एवं आरती कर प्रसाद , मिस्ठान का वितरण किया गया । इस अवसर पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके राजीव तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सतीश नारायण शुक्ला हफीज खान प्रदीप शर्मा रमेश साहू जिला जनपद सदस्य अंगूरी नागवंशी नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू सहित समस्त कांग्रेश कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 16 आज जिला युवक कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चैहान के मार्गदर्शन पर वार्ड क्रमांक 48 के युवा नेता अनुराग सराठी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस एवम वार्ड 1 में बबलू विष्वकर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन केक काटकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया इस मौके पर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज वर्मा विधानसभा अध्यक्ष एकलव्य अहके चेतराम पाल, विपिन भार्गव, विजेंद्र भार्गव नफीस कश्मीरी, अजय पाल विनय यदुवंशी विनोद सूर्यवंशी धीरज सूर्यवंशी सहित कई पदाधिकारी एवं मित्र मंडल शामिल रहे। 17 पुरानी पेंशन बहाली योजना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चैहान की अनुशंसा पर प्रांतीय सचिव बाल गोविंद द्विवेदी द्वारा पांढुर्ना के कोढ़िया शाला में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ रमेश धुर्वे को छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 18 विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एस भदौरिया के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल, एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बीजेपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम मे पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी। 19 सौसर विकाशखण्ड के ग्राम देवली में मेढ़ी पठार है जहाँ कई किसान अपनी आजीविका के लिए खेती पर ही निर्भर है खेती के अलावा उनके पास कोई दूसरा व्यवसाय नही है।लेकिन किसानों को खेत में आने जाने के लिए रास्ता नही होने के कारण किसान पूरी खेती नही कर पाते है जिसके कारण किसानों ने ग्राम पंचायत सचिव को आवेदन देकर मुरुमिकरण सड़क बनाने की मांग की। इस दौरान नितिन ढोबले, संजय रोकड़े, वसंता ढोबले, गंगाधर बबनकर,अरुण रोकड़े, विष्नु घाटोडे, और ग्राम के किसान उपस्थित थे। 20 जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के निर्देशन पर आईसीजेएस का मास्टर ट्रेनर विशाल सिंह ठाकुर के द्वारा आईसीजेएस पोर्टल के सम्बन्ध वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जिसमे इंटर ऑॅपरेटेबल क्रिमिलन जस्टिस सिस्टम पोर्टल की आँनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। 21 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के झपिया पंचायत के कोटा खोरी खजरी ग्राम में वर्षों से बिजली नहीं हैस ग्राम पंचायत झापिया के किसान लखन नर्रे एवं झनकु कुमरे ने बताया कि बिजली के अभाव में अच्छी पैदावार लेने में समस्या आ रही है ।अधिकरियो से शिकायत के बादभी सुनवाई नही हो रही है