क्षेत्रीय
09-Apr-2021

बालाघाट में शाम 6 बजे से शुरु हुआ लॉकडाउन , अब सोमवार सुबह 6 बजे खुलेगा बालाघाट ग्राम बोरी को किया सील ,सर्दी खासी बुखार के लक्षण वाले ग्रामीणों का होगा कोरोना टेस्ट लाकडाउन लगते ही थमे बसो के पहिए 1 मप्र मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलो में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार तक 60 घंटे का लाकड़ाउन लगाने की घोषणा की, जिसके चलते जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम,तहसीलदार सहित पुलिस कर्मियो द्वारा शहर के काली पुतली चौक पर एकत्रित होकर 6 बजने का इंतजार करने लगे। जैसे ही शाम के 6 बजे वैसे ही प्रशासनिक अधिकारियो और पुलिस कर्मी बाजार ,दुकाने बंद कराने के लिए निकले। हालांकि यहां यह बता देना लाजमी होगा कि 60 का लाकडाउन मे जिले की सभी दुकाने बंद रहेंगी। 2 कोरोना वायरस के संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए चल रही जंग में चिकित्सकों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों का अभाव देखा जा रहा है एजिसके चलते अब उन्हें भी कोरोना संक्रमण होने की आशंका का डर सता रहा है तो वही जिला चिकित्सालय में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद बढ़ती मरीजो की संख्या के कारण मरीजो लिए वेंटिलेटर और सामान्य बेड और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी भी बनती जा रही है । जिला चिकित्सालय के चिकित्सक रात्रि कालीन समय मे आने वाले सन्दिग्ध मरीजो को अस्पताल में भर्ती करने तथा उनका चेकअप करने तक से कतराते जा रहे है इसका एक बड़ा कारण शासकीय अस्पताल में सीमित संसाधन बताया जा रहा है ! 3 बढ़ते कोरोना सक्रमण का असर यात्री बस परिवहन में हुआ है। क्योंकि अब सरकार कोरोना को देखते हुए बस परिवहन पर रोक लगाना शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार की शाम ६ बजे से सोमवार तक तक बसों के पहिए थमें नजर आएगे। गौरतलब है कि मप्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मप्र में लॉकडाउन लगा दिया है। जिससे बालाघाट से जबलपुर, इंदौर,भोपाल की ओर जाने वाली बसों के पहिए थम गए है। इसी तरह दो दिनों तक बालाघाट से ग्रामीण अंचलो जैसे बैहर, परसवाड़ा, लांजी सहित अन्य रूटो पर चलने वाली बसेां के पहिए भी थम गए है। 4 जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाईन ठगी के मामले में पुलिस को साइबर सेल के माध्यम से करीब ७ मामलों में ठगे गये लोगों की राशि वापस दिलाने में सफलता मिली है। जिसमें पुलिस द्वारा करीब 3 लाख 81 हजाप 321 रूपये की ठगी की राशि में 3 लाख 11 हजार 712 रूपये वापस दिलाया गया है। अपने खाते से ऑनलाईन ठगी का शिकार हुये पीडि़तों को साइबर सेल के प्रयास से राशि वापस मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखी गई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने कहा कि ऑनलाईन यूपीआई ठगी के मामले बढ़ रहे है। करीब इस तरह के ७ मामलों में साइबर सेल के माध्यम से लोगों से ठगी गई राशि वापस दिलाया गया है। 5 जनपद पंचायत किरनपुर के ब्लॉक रोजगार सहायको ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सोते हुए बताया कि वह महामारी कोविड-१९ के तीव्र गति से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमा री ड्यूटी चेक पोस्ट रजे गांव की गई है जबकि रोजगार सहायक की नियुक्ति मनरेगा, पीएमएवाय, शौचालय निर्माण ,योजना के क्रियान्वयन हेतु की गई है जिसका वेतन हमें दिया जाता है फिर भी रोजगार सहायक द्वारा समय-समय पर इन योजनाओं के अतिरिक्त समग्र आईडी ,जन्म मृत्यु , खाद्यान्न,आयुष्मान भारत, डाटा एंट्री, बीएलओ अन्य ऑनलाइन कार्य का भी क्रियान्वयन किया जाता है 6 जिले में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को दृष्टिगत रखते हुए एवं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-१४४ के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर जिले में संचालित जिम, कोचिंग संस्थान, ग्रामीण हाट-बाजार, चाट दुकानों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। 7 8 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 91 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 332 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 2021 तक कुल 3806 कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से ३४५५ मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 8 अप्रैल को 35 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले मे अब तक कोरोना के कुल 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 332 मरीजों में से 267 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 8 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में प्रत्येक शुक्रवार सांय ०६ बजे से सोमवार प्रातरू ०६ बजे तक पूर्ण लाकडाउन प्रभावी रहने के आदेश दिये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे ने शुक्रवार की शाम ०६ बजे से सोमवार की सुबह ०६ बजे तक पूर्ण लाकडाउन के प्रभावी रहने के कारण पूर्व में दी गई १० व ११ अप्रैल २०२१ एवं १७ व १८ अप्रैल २०२१ की समस्त वैवाहिक अनुमतियां निरस्त कर दी है। अतरू पूर्व में बालाघाट एसडीएम कार्यालय से जिन लोगों द्वारा १० व ११ अप्रैल २०२१ तथा १७ व १८ अप्रैल २०२१ को विवाह कराने की अनुमति प्राप्त की गई थी, वह अब निरस्त कर दी गई है।


खबरें और भी हैं