1 सरकारी आकडो में इन दिनों करीब 40- 45 की संख्या में हर दिन पाजीटिव निकल रहे है वही गैर सरकारी आकडो की माने तो हर दिन करीब करीब इतने ही मरीज मर रहे है। आज भी कोरोनॉ गाइड लाइन से 40 शवो का अंतिम संस्कार किया गया। बुलेटिन के अनुसार जितने टेस्ट लंबित है उनमें से करीब करीब 15 प्रतिशत हर दिन पाजीटिव निकल रहे है। यह आंकड़े अभी भी संतोषजनक नही है। निगम का वाहन व टीम, पीपीई किट में लपेटकर दर्जनों की संख्या में शवो को मोक्षधाम पहुचा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आकडो में 1-2 ही कोरोनॉ से मौतें दिखाई जा रही है। 2 जिले में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन सोमवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पांढुर्णा की दो और हर्रई की दो दुकानो को सीज किया गया। पांढुर्ना में तहसीलदार रत्नेश ठवरे और सी.एम.ओ.राजकुमार इवनाती द्वारा दो दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। जबकि हर्रई तहसीलदार वीर बहादुर सिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और नगर पालिका हर्रई के अमले द्वारा दो दुकानों को सील करने की कार्यवाही संयुक्त रूप से की गई। दुकान दारो पर 1-1 हजार का जुर्माना भी किया गया। 3 लाक डाउन के दौर मे ग्रामीण इलाको मे सबसे बडा खतरा वनो को है लगातार योजनाबद्ध तरीके से करे भरे पेडो की कटाई चल रही है द्य तामिया के देलाखारी से 4 किमी दूरी पर आंजनढाना से बेरढाना मार्ग पर बफर जोन मुनारे के पास हरी भरे पेडो मे कई सरई के पेड काटे गये है वही आवला सरई सहित अन्य पेडो को बेरहमी से काटे जा रहे है द्य बताया जा रहा है किआसपास के इलाके में राजस्व भूमि में ईंट का व्यवसाय करने वाले अवैध जंगल की कटाई मे जुटे है वही सरई सहित अन्य पेडो की कटाई वना क्षेत्र सहित राजस्व मे भी जमकर हो रही है द्य देलाखारी से आंजनढाना रोड पर ही कई हाल ही मे काटे गये पेड के नये ठूंठ नजर आते है द्य इस मामले में वन विभाग का कहना है कि जांच करवाई जाएगी। 4 छिन्दवाड़ा शहर समेत जिले भर में एक एवम दो के सिक्के लेने से दुकानदार बच रहे है।जब उनसे पूछे तो कहते है कि उनसे कोई नही लेता। ऐसे में जहा भारतीय मुद्रा का अपमान हो रहा है वही चीजों के दाम अधिक पड़ रहे है। कभी कभार जब शिकायत की बात की जाए तो यह दुकानदार सिक्के ले लेते है परंतु सामान्य तौर पर सिक्के लेने से मना कर देते है। 5 छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जिले के कोरोना मरीजो के उपचार के लिए ऑक्सीजन के 200 भरे हुए सिलेंडर प्रदान किए गए । इसके पूर्व भी जिले को टैंकरों के माध्यम से 80 टन ऑक्सीजन पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा प्रदान की जा चुकी है। छिंदवाड़ा जिले की विकराल स्थिति को देखते हुए मरीजों के लिए यह बहुत राहत की बात है । 6 जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यालय के ई-दक्ष केंद्र में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर संचालित किया जा रहा है। यह सेंटर 24 घण्टे चार शिफ्ट में कार्य कर रहा है। विगत 24 घण्टे में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा होम आईसोलेटेड 293 मरीजों से बात कर फॉलोअप लिया गया और उनके स्वास्थ्य की अपटेड जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही हेल्पलाईन 1075 पर प्राप्त 70 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। होम आईसोलेटेड कोविड मरीजों की जानकारी सार्थक ऐप में भी प्रतिदिन दर्ज की जा रही है। 7 सोमवार को गाँधीगंज में 2 होलसेल किराना व्यपारीयो की दुकान पर भीड़ करने पर उन्हें नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर के आदेशानुसार तीन हजार का जुर्माना किया गया। इस दौरान राजस्व शाखा के राजस्व अधिकारी सजिद खान, रवि डोले, धर्मेंद्र माहोरे, दुर्गेश रघुवंशी, ऋषभ स्थापक के द्वारा चलानी कार्यवाही की गई। वही निगम की टीम ने आज 21 लोगों को होम आइसोलेशन किया गया एवं मेडिसिन किट वितरण किया गया , इस दौरान नगर निगम से साजिद खान, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ दीपक उपस्थित रहे। 8 परासिया में जाटाछापर कॉलोनी में बुधिया बाई के घर के पास अचानक आग लगने से आस पड़ोस के 15 घर आग की चपेट में आ गए। सोमवार को हुई घटना की समय रहते सूचना मिलने के कारण आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की जानकारी तुरंत नगर पालिका चांदामेटा बड़कुही एवं थाने में सूचना दी। और तुरंत 2 फायर ब्रिगेड वाहन नगर पंचायत चांदामेटा एवं नगर पंचायत बड़कुही से मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। 9 जिला अस्पताल में स्थापित 13 किलो लीटर क्षमता के प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन से लगातार रिफिल किया जा रहा है और सेण्ट्रलाईज्ड ऑक्सीजन सुविधा के माध्यम से मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाकर उपचार किया जा रहा है। इसी कडी में 26 अप्रैल की सुबह इस टैंकर को वैंडर द्वारा पुनरू लिक्विड ऑक्सीजन से भर दिया गया है, जिससे कोविड मरीजों के लिये आगामी 3-4 दिनों तक ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। आगामी दिवसों में प्लांट को पुनरू रिफिल किया जायेगा। 10 7 अप्रैल से अभी तक 297 यात्री ट्रेन से जिले में आये हैं जिसमें जनपद पंचायत सौंसर के रेल्वे स्टेशन देवी, घड़ेलामाल, रामाकोना, बेरड़ी, पारडसिंगा व सावंगा के 70, जनपद पंचायत बिछुआ के रेल्वे स्टेशन भिमालगोंदी के 8, जनपद पंचायत मोहखेड़ के रेल्वे स्टेशन भंडारकुंड, उमरानाला, लिंगा व शिकारपुर के 159 और जनपद पंचायत पांढुर्णा के रेल्वे स्टेशन पांढुर्णा के 60 यात्री शामिल हैं । सोमवार को 3 यात्री ट्रेन के माध्यम से जिले में आये हैं, जिनमें से जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम इमलीखेड़ा और जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्राम तिगांव व मारूड के एक-एक व्यक्ति को क्वारंटाईन किया गया है । 11 पांढुरना नगर के गणेश वार्ड के बाशिंदे इन दिनों नगर पालिका द्वारा सप्लाई किए जा रहे पेयजल के गंदे बदबूदार होने से बुरी तरह परेशान है विगत कई दिनों से गणेश वार्ड के कुछ इलाकों में पेयजल हेतु सप्लाई किया जा रहाध् नलों का पानी इतना गंदा है कि इसे पेयजल के लिए उपयोग में लाने पर लोगो पर किसी गंभीर बीमारी का खतरा मंडरा सकता है विगत कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र से गंदे पानी की सप्लाई होने की शिकायत दर्ज की गई थी परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर गणेश वार्ड के बाशिंदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को सोमवार को कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ध् 12 बुधवार को नगर निगम मुख्य कार्यालय के सामने स्थित शुक्ला ग्राउंड में सभी वार्ड सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारियों एवं वाहन चालकों के लिए एक निःशुक्ल हेल्थ चैकउप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उक्त सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जावेगा । एवं अन्य शारीरिक विकारो के लिए भी दवाईयां फर्स्ट एड किट के रूप में दी जाएंगी। शिविर में निगम, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 13 विश्व मलेरिया दिवस पर इको क्लब के विद्यार्थियों ने आम जनों को घर पर बनाई ड्राइंग के माध्यम से लोगो को मलेरिया के कारणों को प्रदर्शित किया। ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि चित्र कला प्रतियोगिता में निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल छिन्दवाड़ा के छात्र अथर्व तिवारी एवम् प्रखर कुमार ने अपने घर में मलेरिया से बचाव के लिए उपाय बताते हुए ड्राइंग में स्टाप मलेरिया स्टाप मास्की टोज , कि टू लाईफ इस दी लॉक टू डिसिज, जिसे प्रेरणा दाई स्लोगन पेंटिंग कर आम लोगों में जागरूकता लाई । 14 सोमवार को नगर निरीक्षक थाना परासिया सुमेर सिंह जगेत को समाज सेवी रिंकू रितेश चैरसिया के द्वारा परासिया निवासी धनन्जय के खिलाफ लिखित शिकायत की गई कि धनन्जय द्वारा सार्वजनिक व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने एवं जिला अस्पताल कोविड सेंटर के अंदर का वीडियो बना करके आम नागरिको में भ्रामकता फैलाया गया। रिंकू रितेश ने बताया कि धनंजय द्वारा 3 अलग अलग वीडियो जारी किए गए जिसमे जिला अस्पताल के इलाज को लेकर सवाल भी उठाए गए और इलाज की तारीफ भी की गई। 15 द स्माईल हेल्प फाउंडेशन एनजीओ उमरेठ के शाहिद मंसूरी अध्यक्ष, दिनेश सनोडिया उपाध्यक्ष, असद खान कोषाध्यक्ष ने तहसील कार्यालय उमरेठ पहुंच कर तहसीलदार उमरेठ पूर्णिमा भगत को ज्ञापन सौंपकर तहसील मुख्यालय में कोविड सेंटर खोले जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील उमरेठ 43 पंचायतों का केन्द्र बिंदु है जिसमें लगभग 92 ग्राम उमरेठ पर आश्रित हैं जहां तहसील क्षेत्र में एक भी कोविड सेंटर नहीं बनाया गया हैं।